
इस अक्टूबर OTT पर मचेगा बवाल, रिलीज होने जा रही ये फिल्में और वेब सीरीज
New Release Movie and Web Series in October: ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अक्टूबर इस बार धमाकेदार होने वाला है। अगर अक्टूबर को एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा महीना कहें तो कुछ गलत नहीं होगा। इस साल जिन बड़ी फिल्मों ने अपनी सफलता से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया है उन्हें कुछ दिनों में ओटीटी पर आप देख पाएंगे। वहीं, अक्टूबर में काफी छुट्टियां भी पड़ने वाली है तो आप इन फिल्मों की लिस्ट अभी से बनाकर तैयार कर लें। इस लिस्ट में सनी देओल की 'गदर 2' से लेकर OMG 2 जैसी फिल्मों को देख उनका आनंद उठा सकते हैं।
खुफिया (Khufiya)
अक्टूबर में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'खुफिया' ओटीटी पर आने वाली है। 'खुफिया' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 5 अक्टूबर को रिलीज होगी। सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी ने लीड रोल निभाया है।
सुल्तान ऑफ दिल्ली (Sultan of Delhi)
'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का ट्रेलर हाल ही में आया है जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है यह एक वेब सीरीज है इसमें मुख्य भूमिका में ताहिर राज भसीन और मौनी राय हैं। इस सीरीज की कहानी 60 के दशक की है इसमें गैंगस्टर की दुनिया दिखाई गई है। दिल्ली का सुल्तान बनने के लिए पैसा, पावर ग्लैमर और धोखा सबकुछ का सहारा लिया जाता है। यह सीरीज 13 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी।
लोकी 2 (Loki 2)
मार्वल कॉमिक्स की अमेरिकन सीरीज 'लोकी 2' डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर 6 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। अगर लोकी के फैन हैं तो इस सीरीज का आपको इंतजार होगा। सीरीज में टॉम हिटलस्टॉन ने मुख्य भूमिका निभाई है।
कुशी (Kushi)
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कुशी' को अगर आपने थिएटर में देखना मिस कर दिया है तो कोई बात नहीं। आप अब इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 1 अक्टूबर को आएगी। ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में उपलब्ध होगी।
काला पानी (Kala Pani)
जस्सी जैसी कोई नहीं...फेम एक्ट्रेस मोना सिंह की वेब सीरीज जल्द नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आप देख सकेंगे। ये वेब सीरीज 18 अक्टूबर को स्ट्रीम होगी। इसमें मोना सिंह के अलावा आशुतोष गोवारिकर के साथ कई स्टार्स ने काम किया है। इसका टीजर रिलीज हो चुका है। 'काला पानी' में अंडमान निकोबार द्वीप समूह की कहानी दिखाई जाएगी। इस द्वीप में सामाजिक व्यवस्था बिगड़ने से यहां के लोग फंस जाते हैं और दुनिया से अलग हो जाते हैं। ये सब परेशानियों को दिखाया गया है।
गदर 2 (Gadar 2)
'गदर 2' के ओटीटी राइट्स जी5 (Zee5) के पास है। सनी देओल की फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 6 अक्टूबर को ओटीटी पर आ सकती है। अभी तक मेकर्स की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
ओएमजी 2 (OMG 2)
'गदर 2' के साथ ही 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की भी ओटीटी तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है फिल्म अक्टूबर में ओटीटी पर आएगी। फिल्म को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देखा जा सकेगा।
जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' इस साल की सफल फिल्मों में से एक है। ये फिल्म भी अगले महीने यानी अक्टूबर में ओटीटी के जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आने की उम्मीद है।
ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2)
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल रही। फिल्म को क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यूज मिले थे लेकिन दर्शकों ने प्यार लुटाया। यह फिल्म भी अक्टूबर में आएगी। अभी रिलीज डेट नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के राइट्स जी5 (Zee5) के पास हैं।
Published on:
25 Sept 2023 02:07 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
