27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gippy Grewal ने शेयर की पत्नी के साथ फोटो, हिना खान का कमेंट देख जल-भुन गई वाइफ

Gippy Grewal: पंजाबी एक्‍टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल ने अपनी पत्नी रवनीत के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है। उनकी फोटो पर एक एक्ट्रेस का कमेंट अब वायरल होने लगा।

2 min read
Google source verification
Gippy Grewal Shares Photo With Wife Ravneet Kaur

पंजाबी एक्‍टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल

Gippy Grewal: पंजाबी एक्‍टर और गायक गिप्पी ग्रेवाल अगली बार पारिवारिक मनोरंजन 'शिंदा शिंदा नो पापा' में दिखाई देने वाले हैं। एक्‍टर गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनकी पत्‍नी को देखा जा सकता है। पत्नी रवनीत के साथ शेयर की गई इस फोटो पर एक एक्ट्रेस का कमेंट अब वायरल होने लगा।

फोटो में उन्‍हें पीली जैकेट, काली टी-शर्ट और मैचिंग पैंट में देखा जा सकता है। वहीं उनकी पत्‍नी रवनीत ने सफेद स्वेटर और नीली डेनिम पहनी हुई है। दोनों कैमरे के सामने मुस्कुरा कर पोज दे रहे हैं। गिप्पी ने पोस्ट में अपने ट्रैक 'कुर्ती' की धुन दी।

इस फोटो पर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने पोस्‍ट पर दिल वाला इमोजी दिया। उनका ये कमेंट अब इंटरनेट पर वायरल है। बहुत से लोगों ने इस कमेंट को लाइक किया है। हिना का ये कमेंट देख पक्का गिप्पी ग्रेवाल की पत्नी जल गई होंगी।
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3: इंतजार हुआ खत्म, इस महीने रिलीज होगी 'मिर्जापुर-3', प्रोड्यूसर ने लगाई मुहर, चौथा सीजन भी आएगा

आपको बता दें कि, फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' में गिप्पी के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी हिना खान। इस फिल्‍म के जरिए 'बिग बॉस 11' की प्रतियोगी हिना खान पंजाबी सिनेमा में कदम रख रही हैं। यह फिल्म अमरप्रीत जी.एस. छाबड़ा द्वारा निर्देशित, नरेश कथूरिया द्वारा लिखित और गिप्पी और रवनीत कौर ग्रेवाल द्वारा निर्मित है।
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia के बॉयफ्रेंड पर है इस एक्ट्रेस की नजर, हो जाएगा ब्रेकअप!, कर दिया Kiss, 27 सेकंड का वीडियो

यह फिल्‍म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उनके पास पाइपलाइन में 'अरदास सरबत दे भले दी' भी है। इसमें जैस्मिन भसीन और गुरप्रीत घुग्गी हैं। यह 13 सितंबर को रिलीज होगी।