1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़ा-गला शव, खौफनाक मंजर! 21 साल की लड़की की मौत, क्या सच कभी सामने आएगा?

Netflix: आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज के बारे में बताने वाले है। जिसमें एक लड़की और एक होटल की खौफनाक कहानी को दर्शकों तक बताया और…

2 min read
Google source verification
सड़ा-गला शव, खौफनाक मंजर! 21 साल की लड़की की मौत, क्या सच कभी सामने आएगा?

(Photo Source: Crime Scene: The Vanishing at the Cecil Hotel X)

Crime Scene: The Vanishing at the Cecil Hotel: कई सच्ची घटनाएं ऐसी होती हैं जो दिल को सहमा देती हैं और सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर ये कैसे हो सकता है। इनके पीछे की क्या वजह होगी या फिर कोई किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। तो आज हम आपको एक ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज के बारे में बताने वाले है। जिसमें एक लड़की और एक होटल की खौफनाक कहानी को डिटेल में बताया है। ये पक्का है कि ये आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
बता दें कि कहानी एक लड़की की है जो अचानक लापता हो जाती है। लेकिन जब उसे ढूंढा जाता है तो वो नहीं मिलती, लेकिन उसका सड़ा-गला शव मिलता है। सबसे ज्यादा हैरानी तब होती है जब12 साल बाद ये पता नहीं चलता है कि आखिर उस लड़की की मौत कैसे हुई थी। क्या उसका किसी ने मर्डर किया था या फिर ये एक सुसाइड था? तो आईए इस मजेदार सीरीज के बारे में जाने जो आपको सीट से उठने नहीं देने वाली है।

21 साल की लड़की की मौत, क्या सच कभी सामने आएगा?

बता दें कि सीरिज ट्रू क्राइम सीरीज Crime Scene: The Vanishing at the Cecil Hotel 2021 में आई थी। लेकिन ये 2013 में हुई एक खौफनाक सच्ची घटना पर बेस्ड है। जिसमें एक 21 साल की कनाडाई छात्रा का नाम एलिसा लैम है। जो रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती है। दरअसल ये कनाडाई छात्रा अकेले लॉस एंजिल्स घूमने आई थी और वहां के एक डरावने से सेसिल होटल में रुकती है, जिसके बारें में उसे कुछ भी पता नहीं होता है। लेकिन एक दिन अचानक कमरे से गायब हो जाती है और उसका सारा समान वहीं मिलता है।


इसके साथ ही गायब होने के कुछ दिन बाद उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। उस वीडियो में एलिसा का बर्ताव थोड़ा अजीब था। जिसे देखकर लोगों ने भूत-प्रेत, हत्या और साजिश जैसी कई कहानियां बनानी शुरू कर दीं थी। कई यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी थ्योरीज रखी लेकिन धीरे-धीरे ये मामला असल में मेंटल हेल्थ से जुड़ने लगा था। ये कभी सुलझ ही नहीं पाया।

खौफनाक मंजर- ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री

बता दें कि इस सीरीज के निर्माता जो बर्लिंगर है। जिन्होंने इससे पहले कई फेमस ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं। सीरीज Crime Scene: The Vanishing at the Cecil Hotel में टोटल 4 एपिसोड हैं, और इसका हर एपिसोड एक घंटे का है। इसे 10 फरवरी 2021 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया है। इसके साथ ही सीरीज में कई इंटरव्यू और असली CCTV फुटेज भी मौजूद हैं। जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो सकते है। दरअसल IMDb पर इसे 6 की रेटिंग मिली है। अगर आपको क्राइम, मिस्ट्री और अनसुलझे रहस्यों में दिलचस्पी रखते हैं। तो ये सीरीज आपको जरूर देखनी चाहिए।