
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की फिल्म 'फाइटर' इन दिनों सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 'फाइटर' ने वर्ल्डवाइड अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस बीच ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल तौर पर घोषणा नहीं हुई है। खबरों की मानें तो मेकर्स ने ‘फाइटर' के राइट्स अच्छी-खासी मोटी रकम में नेटफ्लिक्स को बेचे हैं हालांकि यह डील कितने की हुई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
यह भी पढ़ें: सिंगिंग के बाद गुरु रंधावा का इस फिल्म से होगा एक्टिंग डेब्यू, शहनाज गिल कर रहीं पर्सनली प्रमोट
'फाइटर' की स्टार कास्ट की बात करें को इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने अहम रोल प्ले किया है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते इन फिल्म-सीरीज के साथ मचेगा ओटीटी पर धमाल, रिलीज के साथ एंटरटेनमेंट जबरदस्त
Published on:
14 Feb 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
