29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIFA बेस्ट सीरीज नॉमिनेशन: अनुभव सिन्हा की IC814, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी तक, कौन होगी विनर?

IIFA 2025 Best Series Nominations: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) ने बेस्ट सीरीज कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है। इसमें कई बेस्ट सीरीज के नाम शामिल हैं, कौन होगी विनर?

2 min read
Google source verification
IIFA 2025 Best Series Nominations Heeramandi to Panchayat 3 who will get award

IIFA 2025 Best Series Nominations: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) ने बेस्ट सीरीज कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है। इस सूची में कई दमदार वेब सीरीज शामिल हैं, जिनमें IC 814: द कंधार हाईजैक से लेकर हीरामंडी तक शामिल हैं।

IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025

IC 814: द कंधार हाईजैक एक रोमांचक छह-एपिसोड वाली सीरीज है, जो 1999 में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 के हाईजैक की सच्ची घटना पर आधारित है। वहीं, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी ने रिलीज के बाद दुनियाभर में तहलका मचा दिया और इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली।

यह भी पढ़ें: OTT Release: फरवरी में ओटीटी पर होगा धमाल, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-सीरीज, नोट कर लें तारीख

पंचायत-3 का जीतेगी अवॉर्ड?

इस नॉमिनेशन सूची में पंचायत-3 भी शामिल है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के गांव के सचिव बनने की कहानी को हास्य और भावनात्मक पहलुओं के साथ प्रस्तुत करती है। इस शो को ग्रामीण भारत के यथार्थवादी चित्रण और दिल छू लेने वाले किरदारों के लिए खूब सराहा गया है।

यह भी पढ़ें: Deva क्यों है दूसरी फिल्मों से अलग? साउथ और बॉलीवुड फिल्ममेकर्स में क्या है डिफरेंस? शाहिद कपूर ने बता दिया

अन्य प्रमुख नॉमिनेशन में मुंबई डायरीज़ (सीजन 2) शामिल है, जो एक व्यस्त महानगरीय अस्पताल में डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनल्स की ज़िंदगी को बेहद प्रभावशाली तरीके से दर्शाती है। वहीं, गन्स एंड गुलाब्स 90 के दशक में सेट एक अनोखी क्राइम थ्रिलर है, जो सस्पेंस और हास्य का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है।

IIFA अवॉर्ड्स का 25वां संस्करण 7 मार्च से 9 मार्च 2025 तक जयपुर में आयोजित किया जाएगा, जहां इन विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

Story Loader