15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जवान’ OTT रिलीज डेट: हर घर गूंजेगी ‘जवान’, शाहरुख की 1100 करोड़ी फिल्म से OTT पर आएगा तूफान

Jawan OTT Release: 'जवान' फिल्म का OTT पर इंतजार खत्म हो गया है इस स्पेशल दिन रिलीज होने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawan netflix release in november on shahrukh khan birthday

शाहरुख खान की जवान जल्द होगी OTT पर रिलीज

Netflix On Jawan: जवान फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर 1 टिकट पर 1 फ्री के ऑफर के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए खुशखबरी लाई है। जवान (Jawan) के मेतर्स ने ओटीटी पर जवान की रिलीज जेट अनाउंस कर दी है और ये कोई आम दिन नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए बेहद ही स्पेशल दिन है। जबसे 'जवान' की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है इसने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। जी हां, 'जवान' ओटीटी (OTT) पर कब आएगी, इसका खुलासा हो चुका है। अब दर्शक घर बैठकर भी इस फिल्म को एन्जॉय कर पाएंगे।

ओटीटी पर इस तारीख को आएगी 'जवान' (Jawan OTT Release On Shah Rukh Khan Birthday)
ये तो पहले ही सबको पचा चल चुका था कि शाहरुख खान की ये फिल्म जवान के राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीद लिए हैं ये डील लगभग 250 करोड़ रुपए में हुई है बस हर किसी को इसकी रिलीज होने की तारीख जाननी थी जो अब सामने आ चुकी है। तो बता दे ये किंग खान जवान को अपने सबसे स्पेशल डे पर अपने फैंस को सरप्राइज के तौर पर रिलीज करेंगे। जवान शाहरुख खान के बर्थडे यानी 2 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

जवान की शनिवार को शानदार कमाई (Jawan Box Office Collection Day 31)
जवान ने भी भारी भरकम कलेक्शन कर शाहरुख और फिल्म के डायरेक्टर एटली को गदगद कर दिया है और ओटीटी पर रिलीज होकर उम्मीद है कि ये वहां भी कोई कीर्तिमान गढ़ेंग और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 31 दिन हो चुके हैं इसने वीकेंड पर शनिवार यानी 7 अक्टूबर को 2.10 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है।