29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: हो गया कन्फर्म, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर मूवी Kalki 2898 AD, नोट कर लें डेट

Kalki 2898 AD OTT Release: अमिताभ बच्चन और प्रभास की ब्लॉकबस्टर मूवी कल्कि 2898 एडी की ओटीटी रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

2 min read
Google source verification
Kalki 2898 AD OTT Release Date Confirmed Prabhas Blockbuster Movie To Stream Online

Kalki 2898 AD OTT Release Date: प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे स्टार्स वाली मूवी कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की और ये सिलसिला अब भी जारी है। 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी को अब आप ओटीटी पर भी देख पाएंगे। इसकी रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

कल्कि 2898 एडी ओटीटी रिलीज डेट

कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे 23 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के पास इसके स्ट्रीमिंग राइट्स हैं।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: महेश बाबू ने नहीं इस एक्टर ने ‘कल्कि एडी 2898’ में निभाया है भगवान श्रीकृष्ण का रोल

हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। मगर ये कहा जा रहा है कि इसे 23 तारीख को ही रिलीज किया जाएगा। यहां ये हिंदी भाषा में छोड़ अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। कल्कि 2898 एडी के हिंदी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Release: ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा लेकर आ रहे हैं नई सीरीज, जानिए कब रिलीज होगी ‘लाइफ हिल गई’

कल्कि 2898 एडी हिंदी ओटीटी रिलीज

हिंदी वर्जन की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है। मगर ये भी खबर है कि इसे तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ ही हिंदी में भी ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है। मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है।