6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

The Great Indian Kapil Show 3: नवजोत सिंह सिद्धू की 6 साल बाद वापसी, अर्चना पूरन सिंह होंगी शो से बाहर?

The Great Indian Kapil Show Season 3: एक बार फिर कपिल शर्मा हंसी के ठहाके लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।. इसी के साथ इस सीजन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शो में 6 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू वापस लौट आए हैं। अब अर्चना पूरन सिंह का क्या होगा? हर कोई यही सोच रहा है...

2 min read
Google source verification
Kapil Sharma announced return of Navjot singh sidhu

Kapil Sharma announced return of Navjot singh sidhu: कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी फौज के साथ लौट रहे हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3', 21 जून से नेटफ्लिक्स पर आएगा। इसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में इंडियन क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी नजर आने वाले है। ऋषभ पंत के अलावा युजवेंद्र चहल, अभिषेक शर्मा और कोच गौतम गंभीर शो में गेस्ट बनकर आएंगे। अब एक वीडियो और नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। जिससे पता लगा कि है कि एक बार फिर शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो गई है वह जज बनेंगे और लोगों को हसाएंगे।

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू (Kapil Sharma announced return of Navjot singh sidhu)

नेटफ्लिक्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है। कि कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह की आंखों पर पट्टी बांधे उन्हें एक सरप्राइज देने के लिए लाते हैं और अर्चना बेहद खुश होती हैं। जैसे ही कपिल अर्चना की आंखों से पट्टी हटाते हैं तो वह देखती है कि ढोल नगाड़ों के साथ नवजोत सिंह सिद्धू दिखते हैं। अर्चना डरा जाती हैं, सिद्धू कहते हैं, “मोहतरमा जैसे आपके ढ़ेरों को कोई खा नहीं सकता, पर्वत हिमालय जैसे कोई हिला नहीं सकता। उसी तरह सिद्धू की आवाज को कायनात तक कोई दबा नहीं सकता। खटैक!” जिसके बाद अर्चना कपिल से उसका मतलब पूछती हैं और कपिल कहते हैं कि इसका मतलब है कि इस पट्टी को आप अपने मुंह पर बांध लो, क्योंकि ये अब आपको बोलने नहीं देंगे।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, करवाया ये टेस्ट, पति जहीर ने वीडियो किया शेयर

अर्चना पूरन सिंह का क्या होगा अब? (Netflix Share Video)

आइए आपको समझाते हैं नया ट्विस्ट क्या है। इस सीजन में एक नहीं, बल्कि दो-दो कुर्सी होने वाली है, दरअसल फैंस लंबे समय से डिमांड कर रहे थे कि उन्हें वापस शो में लाया जाए, अब फैन्स की इच्छा पूरी हो चुकी है, अब अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही फैन्स के बीच में बैठे दिखेंगे। ऐसे में सिद्धू की वापसी से अर्चना पूरन सिंह को कोई खतरा नहीं है। 

नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद आएंगे कपिल के शो में नजर (The Great Indian Kapil Show 3)

बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2019 में अपने राजनीती की वजह से शो को अलविदा कहा था। अब लगभग 6 साल बाद वह एक बार फिर शो में वापसी के लिए तैयार है। इसके बाद शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले ली थी, लेकिन इस बार नेटफ्लिक्स वालों ने दोनों को ही जज बनाकर बिठा दिया है। जिसकी जानकारी एक वीडियो के जरिए दी है।