6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kapil के शो में ‘गुत्थी’ की वापसी, OTT पर स्ट्रीम होगा शो

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को 'कॉमेडी किंग' के नाम से भी जाना जाता है। कॉमेडियन ने अपने खुद के शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा' (Comedy Nights with Kapil) के साथ खूब पॉपुलरिटी कमाई। हालांकि, पहले भी कपिल ने कई शोज से नाम कामया था। वहीं अब कपिल का एक और शो जल्द OTT पर स्ट्रीम करने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Mar 23, 2024

kapil_sharma_with_sunil_grover.jpg

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

कपिल शर्मा अपने एक्टर दोस्त सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के साथ OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपनी नई इनिंग शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में अपने-आने वाले शो की झलक इस टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की। शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हर हफ्ते दर्शकों को कपिल और उनकी टीम का नया एपिसोड देखने मिलेगा।


‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में कपिल का साथ देने कई पॉपुलर चेहरे आने वाले हैं। कपिल और सुनील के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी इस शो में नजर आने वाले हैं। हालांकि, सुनील ग्रोवर इस शो में गुत्थी के किरदार में नजर नहीं आएंगे। नए शो के साथ सुनील ग्रोवर नए किरदार में सभी को हसाएंगे।


यह भी पढ़ें: Saturday और Sunday को ओटीटी पर मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, फैमिली के साथ देख डालें ये 5 फिल्में-सीरीज

OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


कपिल शर्मा के शो में पॉपुलर चेहरे नजर आते हैं। वहीं इस बार नए कॉमेडी शो में सुपरस्टार आमिर खान भी शामिल होने वाले हैं। अब तक कपिल शर्मा का ये कॉमेडी शो दो बार अपना पता बदल चुका है। सबसे पहले उन्होंने अपनी शुरुआत कलर्स टीवी के साथ की थी और फिर चैनल के साथ हुई बहस के चलते व कलर्स टीवी से सोनी टीवी पर शिफ्ट हुए थे। अब सोनी टीवी से कपिल और परिवार ने ओटीटी का रुख किया है।