11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

OTT Release: कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ ओटीटी पर हुई रिलीज, ओलंपिक से है खास कनेक्शन

OTT Release: कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन ओटीटी प्लेटफॉरम पर रिलीज हो चुकी है। इस मूवी का ओलम्पिक से खास कनेक्शन भी है।

3 min read
Google source verification
chandu champion ott release date netflix, chandu champion amazon prime, munjya ott release date, chandu champion ott release date, chandu champion release date, mr and mrs mahi ott, chandu champion collection, chandu champion hit or flop, cast of chandu champion, chandu champion review,

OTT Release: प्राइम वीडियो ने बायोग्राफिक स्पोर्ट्स ड्रामा "चंदू चैंपियन" की एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। कबीर खान द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म, जो बहुत ही पॉपुलर है, को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स द्वारा साथ प्रोड्यूस किया गया है।

पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी

‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) में कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में विजय राज, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और श्रेयस तलपड़े की भी अहम भूमिकाएं हैं। बता दें कि यह फिल्म आज यानी 9 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। चंदू चैंपियन प्राइम मेंबरशिप का नया एडिशन है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: धनुष की ‘रायन’ ने बॉक्स ऑफिस पर काटा गदर, अब ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज

भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल

चंदू चैंपियन मुरलीकांत पेटकर की सच्ची कहानी को सभी के सामने पेश करती है, जो 1965 के भारत-पाक वॉर में सैनिक थे और इस दौरान वह घायल होने के कारण शारीरिक रूप से अक्षम हो गए। हालांकि, कई बड़ी चुनौतियों का सामना करने के बाद भी पेटकर ने कई स्पोर्ट्स में चैंपियन बन कर 1972 में भारत का पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस फिल्म के जरिए उनकी इंस्पायर करने वाली यात्रा में मौजूद दृढ़ता, लचीलेपन और मानवीय भावना की थीम को दिखाया गया है, जिसे ये दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक कभी न भूलने वाला अनुभव बन जाता है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: हो गया कन्फर्म, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी ब्लॉकबस्टर मूवी Kalki 2898 AD, नोट कर लें डेट

इस बारे में बात कर हुए फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा है, "कुछ कहानियों को दुनिया के साथ शेयर करने की ज़रूरत होती है और चंदू चैंपियन उनमें से एक है, जिसे बहुत डेडीकेशन और पैशन के साथ बनाया गया है। मैं इस कमाल की टीम के साथ इस प्रेरक कहानी को जीवंत करने के लिए बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं।"

यह भी पढ़ें: विजय वर्मा की ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ इस दिन OTT पर देगी दस्तक

उन्होंने आगे कहा, “कबीर और पूरी टीम ने परफेक्शन लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। प्राइम वीडियो के साथ हमारा पिछला काम शानदार रहा है, और हमें पूरा भरोसा है कि आज जब यह सर्विस पर रिलीज़ होगी तो चंदू चैंपियन दुनिया भर के दर्शकों पर बड़ा प्रभाव डालेगी।"

कार्तिक आर्यन ने ऐसे की तैयारी

लीड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कहते हैं, “मुरलीकांत पेटकर का रोल प्ले करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और बड़ा बदलाव वाला यात्रा रहा। इस किरदार को समझने के लिए मैंने डेढ़ साल की कड़ी तैयारी की है। इस दौरन, मुझे शुगर बिल्कुल बंद करनी पड़ी और एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करना पड़ा। उनकी सचमुच प्रेरणादायक कहानी ने मुझपार गहरा असर डाला है, और मैं कबीर सर और साजिद सर के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा इस लाइफ में एक बार मिलने वाला मौका देने के लिए।”