14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गद्दार’ टिप्पणी पर कुणाल कामरा को कोर्ट से राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी

Kunal Kamra Controversy: एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 25, 2025

Eknath Shinde-Kunal Kamra Controversy (1)

Eknath Shinde-Kunal Kamra Controversy (1)

Kunal Kamra Case Update: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को नाम लिए बिना ‘गद्दार’ बताने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने कामरा के खिलाफ दर्ज एफआईआर के तहत उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है।

कुणाल कामरा को कोर्ट से राहत

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है कि 'गद्दार' वाले कमेंट को लेकर फिलहाल कुणाल कामरा (Kunal Kamra) को गिरफ्तार न किया जाए। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस को चेन्नई जाकर उनसे पूछताछ करने की अनुमति दे दी है। अब मुंबई पुलिस स्थानीय प्रशासन की मदद से चेन्नई में उनका बयान दर्ज करेगी।

जस्टिस सारंग कोतवाल और एसएम मोदक की बेंच ने ये आदेश सुनाया है। बेंच ने कहा कि खार में दर्ज मामले में याचिकाकर्ता को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। मामले की जांच जारी रह सकती है। जांच एजेंसी कामरा का बयान चेन्नई में स्थानीय पुलिस की सहायता से पूरी कर सकती है।

एफआईआर को रद्द करने की मांग

इससे पहले 8 अप्रैल को बॉम्बे हाई कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें कुणाल कामरा ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने उन्हें 16 अप्रैल तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी और मामले में सभी सरकारी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।

कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने अपनी याचिका में संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जीवन के अधिकार का हवाला देते हुए एफआईआर को रद्द करने की अपील की थी। स्टैंड-अप कॉमेडियन का कहना था कि एक कलाकार के तौर पर उन्होंने सिर्फ व्यंग्य के जरिए अपनी बात रखी, जिसे अपराध नहीं माना जा सकता।

यह भी पढ़ें: नशे में एक्‍ट्रेस के साथ सेट पर की थी बेहूदा हरकत, अब ड्रग केस में एक्टर हुए गिरफ्तार

आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इन तीनों मामलों में महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से जीरो एफआईआर के तहत शिकायतें मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर की गई हैं। यह एफआईआर बुलढाना, नासिक और ठाणे जिलों से दर्ज की गई थीं और अब इनकी जांच मुंबई के खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है।

मुंबई पुलिस के अनुसार कामरा पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस संबंध में कुणाल कामरा को तीन बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन वह पुलिस स्टेशन में उपस्थित नहीं हुए। खार पुलिस हैबिटेट स्टूडियो से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज कर चुकी है। मामले से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।