scriptKushi king of kotha jaane jaan new Psychological Thriller romantic ott | OTT New Release: अक्टूबर में देख डालें ये फिल्में और सीरीज, डर, थ्रिलर देख झट से लगा लेंगे अपने पार्टनर को गले | Patrika News

OTT New Release: अक्टूबर में देख डालें ये फिल्में और सीरीज, डर, थ्रिलर देख झट से लगा लेंगे अपने पार्टनर को गले

locationमुंबईPublished: Sep 30, 2023 10:57:08 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

OTT Releases to watch this week: इस महीने ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज की बहार आई हुई है। जो आप अपने पार्टनर के साथ एंजाय कर सकते हैं।

 

 

Kushi king of kotha jaane jaan new Psychological Thriller romantic ott web series release in october
इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी कुशी और जाने जान से लेकर कई फिल्में और सीरीज
OTT New Web Series and Movies: सितंबर का आखिरी दिन और अक्टूबर का पूरा महीना आपको, आपकी छुट्टियों के मजे को दोगुना करने में पूरी ताकत झोंकने वाला है। अक्टूूबर में कई रोमांटिंक, थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं वहीं, ओटीटी दर्शकों के लिए यह हफ्ता बहुत ही शानदार रहने वाला है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते चूना, किंग ऑफ कोठा, करीना कपूर खान की जाने जान से लेकर सामंथा रुथ प्रभु की कुशी से तहलका मचने वाला है। जानिए आप इस कौन सी फिल्में और वेब सीरीज इस हफ्ते आसानी से देख सकते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.