28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर इन्फ्लुएंसर Misha Agrawal की मौत के 30 दिन  बाद बहन की हालत हुई खराब, मौत को लेकर की डराने वाली बात

Misha Agrawal Sister Ritu Instagram Post: मीशा अग्रवाल की मौत के बाद से ही उनकी बहन अजीबो-गरीब पोस्ट कर रही हैं। अब उन्होंने लिखा मुझे कोई धीरे से कहे ‘अब आ जाओ, लड़ाई खत्म हो गई…

2 min read
Google source verification
Late Influencer Misha Agrawal sister Ritu Agrawal post

फेमस इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल और उनकी बहन ऋतु अग्रवाल

Ritu Agrawal Instagram Post: सोशल मीडिया की फेमस इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल की मौत एक बार फिर चर्चा में हैं। उनके परिवार का मीशा को भूल पाना काफी मुश्किल हो रहा है। खासकर उनकी बहन ऋतु का। ऋतु मौत को लेकर अजीबो-गरीब पोस्ट कर रही हैं। जिसे देखकर यूजर्स का कहना है कि वह ठीक नहीं हैं। ऋतु ने पोस्ट में मौत पर बात की। उन्होंने लिखा, मैं उस मूड में हूं कि सब कुछ डिलीट करके गायब हो जाऊं, वो भी हमेशा के लिए।

ऋतु अग्रवाल ने किया डराने वाला पोस्ट (Ritu Agrawal Misha Agrawal Sister)

ऋतू अग्रवाल पोस्ट में डेथ की बातें करती नजर आईं। उन्होंने लिखा,‘और जब मौत मुझे ढूंढे, मैं उम्मीद करती हूं कि वो धीरे से कहे, ‘अब आ जाओ, लड़ाई खत्म हो गई’, और प्यार से मेरा हाथ पकड़े, जैसे कोई पुराना दोस्त हो जो समझता हो कि मैं इतनी थकी हुई क्यों हूं।’ अब ऋतू अग्रवाल का ये पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ Liver Cancer के बीच ऐसे रखी रही खुद को बिजी! घर के खास सदस्य ने बताई उनकी हालत

मीशा अग्रवाल की मौत के बाद दर्द में बहन (Ritu Agrawal Instagram Post)

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि ऋतु के पोस्ट से साफ नजर आ रहा है कि वह अपनी जिंदगी से हार चुकी हैं और इस उम्मीद कर रही कि कब मौत उन्हें गले लगाए और उनका ये दर्द कम हो जाए। हालांकि, ये पोस्ट चिंता पैदा कर रहा है। छोटी बहन की आत्महत्या के बाद बड़ी बहन को इस तरह की बातें करते देखना फैंस का दिल तोड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स हुए परेशान

बता दें, मीशा अग्रवाल की मौत 24 अप्रैल को हुई थी और अपने 25वें जन्मदिन से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था और मीशा की मौत से उनकी बहन पर इसका बड़ा असर देखने को मिला है। दोनों बहनों की दोस्ती काफी गहरी थी। ऋतु मीशा को एक मां की तरह रखती थी, लोगों का कहना है कि यही वजह है कि ऋतु इतनी ज्यादा परेशान और डिप्रेशन में हैं।

Story Loader