16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leo OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर ‘लियो’ बनी तूफान, इस दिन OTT पर आकर विजय मचाएंगे धूम

Leo Box Office: विजय थलपति कि लियो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट आ गया है आईये जानते हैं ये फिल्म कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
leo_ott_release.jpg

लियो ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ में एंट्री मार ली है

Leo On Netflix: 'लियो' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 2 दिन हो चुके हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में एक खासा क्रेज देखा जा रहा है फिल्म ने अपनी ओपनिंग पर ही कई रिकॉर्ड ब्रेक कर इतिहास रचा था अब फिल्म की ओटीटी रिलीज पर भी बड़ा अपडेट आ गया है वहीं, हाल ही में लियो के रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर HD क्वालिटी में लीक हो गई थी इसके बाद काफी बज बना, पर अब फिल्म के राइट्य किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदें हैं वो सामने आ गया है और फिल्म वहां रिलीज होगी ये भी आपको जल्द पता चलेगा।

लियो इस ओटीटी पर तब होगी रिलीज (Leo OTT Release On Netflix)
'लियो' की ओटीटी रिलीज डेट पर बड़ी खबर आई है कि फिल्म 4 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि फिल्म ने एक मोटी रकम लेकर नेटफ्लिक्स को फिल्म के राइट्स बेचे हैं अब साफ है कि फिल्म जब भी रिलीज होगी तो यह कौन से प्लेटफॉर्म पर आएगी वो साफ हो गया है अगर सच में लियो 4 हफ्ते बाद यानी 20 नवंबर के बाद ओटीटी पर आ जाएगी तो फिर जल्द ही फिल्म का मजा घर बैठे ही मिल सकेगा।

वीकेंड पर कमाएगी 200 करोड़ (Leo Box Office Collection Eern 200 Crore in 2 Days)
लियो को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए केवल 2 ही दिन हुए हैं और फिल्म ने 100 करोड़ का शानदार कलेक्शन भी कर लिया है फिल्म इस वीकेंड पर भी खूब धमला मचाने वाली है और अगर ऐसे ही कलेक्शन चलता रहा तो लियो इन 2 दिनों में 200 करोड़ कमा लेगी।