OTT Release: हिंदी में आ रही है रोमांटिक मलयालम वेब सीरीज ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’, ओटीटी रिलीज डेट फाइनल
OTT Release: ओटीटी पर एक शानदार रोमांटिक वेब सीरीज आ रही है। इसका नाम है लव अंडर कंस्ट्रक्शन। ये मलयालम सीरीज हिंदी में भी रिलीज होगी। जानिए कब और कहां इसे आप घर बैठ इंजॉय कर सकते हैं।
Love Under Construction OTT Release: मलयालम सिनेमा के स्टार नीरज माधव और गौरी जी किशन अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं लव अंडर कंस्ट्रक्शन। इस रोमांटिक-कॉमेडी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यही नहीं इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
लव अंडर कंस्ट्रक्शन वेब सीरीज लव अंडर कंस्ट्रक्शन का इंतजार लंबे अरसे फैंस कर रहे थे। इसका ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया था। इसे देखने के बाद लोग इसकी रिलीज डेट का इंतजार करने लगे। फाइनली मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट रिवील कर दी है।
ये 28 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। ये बताते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक्स पर लिखा, “योजना तय हो गई है और प्यार लोड हो गया है! 28 फरवरी से स्ट्रीमिंग, केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी में।”
The plan is set, and love is loaded! ❤️
The official trailer of #HotstarSpecials Love Under Construction is out now!
Streaming from February 28, only on Disney+ Hotstar in Malayalam, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, Bengali, and Marathi.… pic.twitter.com/PJgiAbC9Ws
— DisneyPlus Hotstar Malayalam (@DisneyplusHSMal) February 8, 2025
लव अंडर कंस्ट्रक्शन में विनोद की स्टोरी है जो अपनी यात्रा का वर्णन करता है। विदेश में काम करने के बाद वो केरल लौटता है। वो अपना एक घर बनाना चाहता है इस बीच गौरी से उसकी मुलाकात होती है। दोनों प्यार करने लगते हैं और बाद में कुछ समस्याएं खड़ी होती हैं।
ये वेब सीरीज एक अधूरे घर और एक जटिल रिश्ते के बीच विनोद के संघर्षों को दर्शाती है। इसमें आगे क्या होता है ये तो इसके रिलीज होने पर ही पता चलेगा।
स्टारकास्ट की बाद करें तो लव अंडर कंस्ट्रक्शन में नीरज माधव, अजू वर्गीज, गौरी जी किशन, एन सलीम, आनंद मनमाधन, गंगा मीरा, मंजू श्री नायर, किरण पीतांबरन और साहिर मोहम्मद जैसे स्टार्स हैं। विष्णु जी राघव द्वारा निर्देशित, इस सीरीज का निर्माण एम. रंजीत ने रेजापुत्रा विज़ुअल मीडिया के तहत किया है।