5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: हिंदी में आ रही है रोमांटिक मलयालम वेब सीरीज ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’, ओटीटी रिलीज डेट फाइनल

OTT Release: ओटीटी पर एक शानदार रोमांटिक वेब सीरीज आ रही है। इसका नाम है लव अंडर कंस्ट्रक्शन। ये मलयालम सीरीज हिंदी में भी रिलीज होगी। जानिए कब और कहां इसे आप घर बैठ इंजॉय कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Love Under Construction OTT release date

Love Under Construction OTT release date

Love Under Construction OTT Release: मलयालम सिनेमा के स्टार नीरज माधव और गौरी जी किशन अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं लव अंडर कंस्ट्रक्शन। इस रोमांटिक-कॉमेडी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यही नहीं इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

लव अंडर कंस्ट्रक्शन ओटीटी रिलीज डेट

लव अंडर कंस्ट्रक्शन का इंतजार लंबे अरसे फैंस कर रहे थे। इसका ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया था। इसे देखने के बाद लोग इसकी रिलीज डेट का इंतजार करने लगे। फाइनली मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट रिवील कर दी है।

यह भी पढ़ें: OTT Release: वैलेंटाइन वीक होगा खास, ओटोटी पर रिलीज हो रही हैं ये स्पेशल लव स्टोरी वाली फिल्में-सीरीज

ये 28 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। ये बताते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक्स पर लिखा, "योजना तय हो गई है और प्यार लोड हो गया है! 28 फरवरी से स्ट्रीमिंग, केवल डिज्नी+ हॉटस्टार पर मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी में।"

लव अंडर कंस्ट्रक्शन में विनोद की स्टोरी है जो अपनी यात्रा का वर्णन करता है। विदेश में काम करने के बाद वो केरल लौटता है। वो अपना एक घर बनाना चाहता है इस बीच गौरी से उसकी मुलाकात होती है। दोनों प्यार करने लगते हैं और बाद में कुछ समस्याएं खड़ी होती हैं। 

ये वेब सीरीज एक अधूरे घर और एक जटिल रिश्ते के बीच विनोद के संघर्षों को दर्शाती है। इसमें आगे क्या होता है ये तो इसके रिलीज होने पर ही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office: हिमेश रेशमिया या जुनैद खान, पहले दिन कौन निकला बॉक्स का बादशाह?

लव अंडर कंस्ट्रक्शन के कलाकार

स्टारकास्ट की बाद करें तो लव अंडर कंस्ट्रक्शन में नीरज माधव, अजू वर्गीज, गौरी जी किशन, एन सलीम, आनंद मनमाधन, गंगा मीरा, मंजू श्री नायर, किरण पीतांबरन और साहिर मोहम्मद जैसे स्टार्स हैं। विष्णु जी राघव द्वारा निर्देशित, इस सीरीज का निर्माण एम. रंजीत ने रेजापुत्रा विज़ुअल मीडिया के तहत किया है।