23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT पर महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ होगी रिलीज, जानें कब- किस प्लेटफॉर्म पर मचाएगी धमाल

Guntur Kaaram OTT Release: महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर करम' ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। इस दिन एक और बड़े हीरो की फिल्म स्ट्रीम होने वाली है।

less than 1 minute read
Google source verification
mahesh_babu_guntur_kaaram_ott_release_on_netflix_in_9_february_with_release_captain_miller.jpg

'गुंटूर करम' इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

February OTT Release: साउथ के फेमस एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म 'गुंटूर करम' 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इस समय भी दर्शकों में इस फिल्म का अलग ही बज बना हुआ है। फिल्म की रिलीज को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था और 'गुंटूर करम' ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने को तैयार है। आईये जानते हैं फिल्म कब और किस प्लेटफॉर्म पर आएगी...

'गुंटूर करम' इस ओटीटी पर होगी रिलीज (Guntur Kaaram OTT Release)
बता दें, 'गुंटूर करम' (Guntur Kaaram) फिल्म की ओटीटी डेट पर बड़ा अपटेड जो आया है। इसके अनुसार 'गुंटूर करम' 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में स्ट्रीम की जाएगी। ये अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्टर शेयर करते हुए की है।
इस फिल्म में एक्टर के एक्शन सीन देखाने लायक है। वहीं, इसी दिन सुपरस्टार 'धनुष' की फिल्म 'कैप्टन मिलर' भी रिलीज हो रही है। कैप्टन मिलर (Captain Miller) 9 फरवरी को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:OTT पर गर्दा उड़ाएगी धनुष की 'कैप्टन मिलर', वीकेंड होगा शानदार, जानें कब-कहां होगी फिल्म रिलीज