18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

March OTT Release: ‘नादानियां’ से ‘दुपहिया’ तक, मार्च में आ रही दमदार फिल्में-वेब सीरीज, आ गई पूरी लिस्ट

March OTT Release: मार्च का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है। इस महीने में काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। यहां जानिए उन फिल्में और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो मार्च में सबको एंटरटेन करेंगी।

2 min read
Google source verification
March OTT Release

March OTT Release

March OTT Release: मार्च का महीना OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए बेहद खास होने वाला है। Netflix, Prime Video और SonyLIV पर कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इसमें रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा।

अगर आप भी नई वेब सीरीज और फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां देखें मार्च 2025 में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट।

यह भी पढ़ें: ये हैं Aashram 3 Part 2 जैसी दमदार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, जहां सस्पेंस और साजिश का चलता है खेल

1. विद लव मेघन (With Love, Meghan)- Netflix 

स्टार कास्ट: मिंडी कलिंग, रॉय चोई, एलिस वाटर्स, प्रिंस हैरी

ये एक वेब सीरीज होगी, जिसमें रोमांस और इमोशंस का खास तड़का मिलेगा। ये 4 मार्च 2025 को स्ट्रीम होगी।

2. नादानियां (Nadaaniyan)-Netflix 

स्टार कास्ट: खुशी कपूर, इब्राहिम अली खान

ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें इब्राहिम अली खान का डेब्यू देखने को मिलेगा। 7 मार्च 2025 को रिलीज हो रही इस फिल्म में खुशी कपूर भी हैं।

3. डिलिसियस (Delicious)- Netflix

स्टार कास्ट: वैलेरी पचनेर, फ़ाहरी यार्डिम, कार्ला डियाज़, नैला शुबर्थ

ये एक थ्रिलर फिल्म होगी, जो दर्शकों को रोमांचित कर देगी।  7 मार्च 2025 से आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। 

4. दुपहिया (Dupahiya)- Prime Video

 स्टार कास्ट: गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव

 ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। 7 मार्च से ये सीरीज स्ट्रीम होगी। 

5. द वॉकिंग ऑफ नेशन (The Waking of A Nation)- SonyLIV 

ये सीरीज जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित होगी, जिसमें कोर्ट रूम ड्रामा और ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया जाएगा। 7 मार्च से आप इसे देख पाएंगे।

6. रेखाचित्रम (Rekhachithram)- SonyLIV

स्टार कास्ट: आसिफ अली, अनस्वरा राजन

ये एक सस्पेंस-क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म होगी, जो दर्शकों को बांधे रखेगी। इसे आप 7 मार्च 2025 से सोनी लिव पर देख पाएंगे।

8. बी हैप्पी (Be Happy)- Prime Video

स्टार कास्ट: अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, इनायत वर्मा

ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें दर्शकों को हंसी का डोज मिलेगा। 14 मार्च 2025 को ये रिलीज होगी।

अगर आपको सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस या कॉमेडी पसंद है, तो मार्च का ये महीने आपके लिए खास रहेगा। अब देखना ये है कि इन फिल्मों और वेब सीरीज में से कौन-सी दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है!