20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

‘या अल्लाह बस मौत दें…’ रैपर के इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस हुए परेशान

Bigg Boss 16 के विनर एमसी स्टेन सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं कि उनके फैंस घबरा जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली। इसके बाद से उनके फैंस बेहद परेशान हैं।

एमसी स्टेन के इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस हुए परेशान
एमसी स्टेन के इंस्टाग्राम पोस्ट फैंस हुए परेशान

रैपर और बिग बॉस 16 के विनर रहे एमसी स्टेन (MC Stan) ने एक हैरान करने वाला पोस्ट किया। इस पोस्ट के बाद फैंस की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसी पोस्ट की हो।

‘या अल्लाह बस मौत दे दें’

एमसी स्टेन (MC Stan) ने शुक्रवार सुबह अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए खलबली मचा दी। उन्होंने लिखा, ‘या अल्लाह बस मौत दे दें’। इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच खलबली मच गई। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्टेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोई ऐसा नोट शेयर किया हो, इससे पहले इसी अप्रैल और मई में स्टैन के एक पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया था। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने रैपिंग छोड़ने के संकेत दिए थे।

यह भी पढ़ें: द फैमिली मैन में काम करने के खिलाफ थीं मनोज बाजपेयी की पत्नी, क्या थी वजह?

एमसी स्टेन (MC Stan) के इस पोस्ट के बाद लोग उनका हाल जानने के लिए परेशान हैं। उनके चाहने वाले लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। देखिए ये पोस्ट: