20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bado Badi Song: सुनील शेट्टी-सनी देओल का पुराना वीडियो वायरल, ‘हाय हाय ओये होए’ क्लिप देख लोटपोट हुए फैंस

Haye Haye Oye Hoye Song: इन दिनों सोशल मीडिया पर 58 साल के एक पाकिस्तानी सिंगर का गाना तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस गाने पर जमकर रील और मीम्स बना रहे हैं। एक तरफ सिंगर ट्रोल भी हो रहे हैं और दूसरी ओर लोग इस वीडियो का आनंद भी ले रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bado Badi Song

Bado Badi Song

Bado Badi Song: ‘बदो बदी’ गाने पर ढेरों फनी मीम्स बन रहे हैं। कई वीडियो क्लिप्स को इस गाने के साथ मर्ज करके शेयर किया जा रहा है। लोग इस गाने को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

‘बदो बदी-बदो बदी’ गाने पर मीम्स बना रहे लोग

खुद को पाकिस्तानी सिंगर बताने वाले चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक गाना ‘हाय हाय ओये होये, बदो बदी’ (Haye Haye Oye Hoye Bado Badi) पर लोग जमकर रील और मीम बना रहे हैं। सुनील शेट्टी-सनी देओल की मूवी के एक पुराने गाने पर इस वीडियो क्लिप को मर्ज कर एक मैशअप वीडियो बनाया गया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ये क्लिप जमकर शेयर भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए संगीत सिवन, अंतिम संस्कार में उमड़ पड़ा बॉलीवुड

जमकर ट्रोल हो रहा है गाना

एक तरफ जहां लोग इस गाने के मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं वहीं लोग इसे जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। ‘हाय हाय ओये होये बदो बदी’ (Haye Haye Oye Hoye Bado Badi) गाना वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सुनील शेट्टी और सनी देओल का ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो को देखकर लोग खूब लोट पोट हो रहे हैं।