
Mr & Mrs Mahi OTT Release: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ आज 31 मई सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रोमांस, इमोशंस और क्रिकेट से भरपूर यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करेगी।
इस फिल्म में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव में लीड में हैं। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। फिल्म एक शादीशुदा कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। पति (राजकुमार राव) एक पूर्व क्रिकेटर हैं जो खेल में अपनी पहचान बनाने में असफल रहे। जैसे ही उन्हें पता चलता है कि उसकी पत्नी एक बेहतरीन खिलाड़ी है। वह अपनी पत्नी को राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनाकर अपने पुराने सपने को पूरा करने का फैसला करता है। इस फिल्म के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया गया है साथ ही इस फिल्म का गाना 'देखा तेनु' खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
यह भी पढ़ें: वीकेंड पर ये 5 फिल्में ओटीटी पर मचा रही हैं धमाल, झटपट देखें ये धमाकेदार हिट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल प्रीमियर के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के साथ एक समझौता किया है। फिल्म को थिएटर के बाद इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, थिएट्रिकल रन के खत्म होने के लगभग दो महीने बाद, जुलाई के अंत या अगस्त की शुरुआत में इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने की उम्मीद है। हालांकि, इस बारे में कोई भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
Published on:
31 May 2024 09:59 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
