9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Murder in Mahim: आशुतोष राणा और विजय राज की साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज ‘मर्डर इन माहिम’ का ट्रेलर रिलीज

Trailer Release: वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' में खौफनाक मिस्ट्री सुलझाते दिखेंगे एक्टर विजय राज

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 03, 2024

Murder In Mahim Trailer Release

Murder In Mahim Trailer Release

Murder In Mahim Trailer Release: आशुतोष राणा और विजय राज स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मर्डर इन माहिम' का ट्रेलर जारी किया गया है। 1 मिनट, 56 सेकंड का यह ट्रेलर दर्शकों को 2013 की मुंबई में वापस ले जाता है। इसमें आशुतोष एक पत्रकार की भूमिका में हैं और विजय एक पुलिस वाले हैं। यह सीरीज खौफनाक मर्डर मिस्ट्री और मुंबई की गुत्थी को उजागर करती है। सीरीज में शिवानी रघुवंशी और शिवाजी साटम मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कब और कहां देख पाएंगे ‘मर्डर मिस्ट्री’

वेब सीरीज 'मर्डर इन माहिम' का प्रीमियर 10 मई से जियो सिनेमा पर होगा। अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए आशुतोष ने कहा, "जब मुश्किल किरदारों की बात आती है, तो मैं सबसे ज्यादा एक्साइटेड होता हूं। पीटर एक ऐसा ही किरदार है, जो हत्या की जांच के बीच मुझे गहराई से जोड़ता है, इसमें कई कहानियां हैं जो जाति, लिंग और कामुकता के आसपास के सामाजिक कलंक को दिखाती हैं। यही इस शो की खूबसूरती है।''

ये भी पढ़ें: Vada Pav Girl Chandrika Gera Dixit को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

पुलिस का किरदार निभाने वाले विजय ने कहा, "जेंडे के किरदार का सबसे खास पहलू उसकी निजी जिंदगी है। मेरी कोशिश इस किरदार में जान भरना है, जो जांच के सीन्स में साफ दिखाई देता है, लेकिन साथ ही, वह आक्रामक भी है। इसलिए, मेरे किरदार के इमोशनल हिस्सों को उकेरना और भावनाओं की एक पूरी सीरीज को स्क्रीन पर लाना रोमांचक था।"