
नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें ये वेब सीरीज
Netflix Web Series: शुक्रवार रिपब्लिक डे से लेकर रविवार तक अगर आप भी कोई अच्छी बेव सीरीज और फिल्म ढूंढ रहे हैं तो इन 5 रोमांटिक वेब सीरीज को देखना न भूले। ये आप अपने पार्टनर, फैमिली और दोस्तों के साथ आराम से देख सकते हैं। आईये जानते हैं...
1. कॉलेज रोमांस
कॉलेज रोमांस इस वेब सीरीज को आप अपने पार्टनर के साथ जरूर देखें। इस वेब सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। तीन दोस्तों पर बनी यह वेब सीरीज बेद रोमांटिक वेब सीरीज है।
2. टूथ परी: व्हेन लव बाइट
इस वेबसीरीज में इंसान और वैम्पायर की लव स्टोरी दिखाई गई है। रोमांस के तड़के के साथ बनी इस सीरीज में शांतनु महेश्वीर और तान्या मानकतला लीड रोल में हैं। फैंटेसी ड्रामा पसंद करने वालों को ये सीरीज खूब पसंद आ सकती है।
3. पांचाली
पांचाली एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें आपको जबरदस्त कहानी देखने को मिलती है इसमें एक महिला के 4 पति हैं। वहीं उसी के परिवार का 5वां बेटा जो पढ़ा-लिखा है वह खुद को इस पंपरा से अलग रखता है और इस रस्म का हिस्सा बनने से मना कर देता है। आप भी इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
4. ताज महल
कामेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर यह वेब सीरीज काफी खास है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि जब 1989 के दौरान टिंडर जैसे डेटिंग ऐप नहीं हुआ करते थे तो लोग क्या करते थे। यह वेब सीरीज में आपको लव का एक अलग कॉन्सेप्ट दिखेगा। ऐसे में आपको अपने पार्टनर के साथ इस वेब सीरीज को देखना चाहिए।
5. फील लाइक इश्क
फील्स लाइक इश्क़ में 6 अलग अलग कहानियां हैं जो शहर के लोगों के प्यार को दर्शाती हैं हर कहानी आधे घंटे की हैं जो आपको अपने फ्रैंड्स या पार्टनर के साथ जरूर देखनी चाहिए।
Published on:
23 Jan 2024 01:43 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
