29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Web Series: ओटीटी पर ये डरावनी फिल्में देखने के बाद कांप जाएगी आपकी रूह, देखें लिस्ट

OTT Horror Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी डरावनी फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें देखने के बाद डर से आपकी हालत खराब हो जाएगी। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें इस वीकेंड आप घर पर बैठ कर देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Jun 12, 2024

ott horror web series

OTT पर देखें ये हॉरर फिल्में

OTT Horror Web Series: मूवी और वेब सीरीज के दीवाने वीकेंड आने से पहले ही ओटीटी पर देखने के लिए कोई फिल्म ढूंढने लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी वेब सीरीज देखकर थक चुके हैं तो आपको हॉरर वेब सीरीज जरूर देखना चाहिए। आइए आज ओटीटी पर मौजूद डरावनी वेब सीरीज की लिस्ट बताते हैं।

लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast)


काजल अग्रवाल की 'लाइव टेलीकास्ट' एक हॉरर सीरीज है। इसकी कहानी जेनिफर मैथ्यू (काजल अग्रवाल) और उनके टेलीविजन प्रोडक्शन क्रू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रियलिटी शो की शूटिंग के लिए अस्थायी रूप से एक घर में रहते हैं। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Teaser: ‘जंगल में मचने वाला है भौकाल क्योंकि घायल शेर लौट आया है’, देखें मिर्जापुर 3 का पहला वीडियो

भूतियापा (Bhootiyapa)

वेब सीरीज 'भूतियापा' की कहानी एक भूतिया घर के इर्द –गिर्द घूमती है। भूतिया घर के बारे में लोगों को तब पता चलता है जब कुछ लोग उस घर में रहने के लिए आते हैं। दरअसल, इस घर में कुछ समय पहले एक विवाहित महिला के साथ गलत काम करके मार दिया जाता है। उस घर से भूत को भगाने का एकमात्र तरीका होता है कि फिर से उसी घटना को दोहराया जाए।

मैंशन 24 (Mansion 24)

मैंशन 24 एक हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज है। सस्पेंस से भरपूर इस वेब सीरीज को देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर 3 की कहानी में रोमांच लाएंगी गुड्डू भैया की बहन डिंपी- रॉबिन की लव स्टोरी, एक्ट्रेस ने दिया बड़ा हिंट

ऑल ऑफ अस आर डेड (All Of Us Are Dead)

इस वेब सीरीज में एक स्कूल की कहानी दिखाई गई है, जहां जॉम्बी वायरस फैलने के बाद छात्र एक के बाद जॉम्बी बन जाते हैं। ये वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Story Loader