28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 फरवरी से 2 मार्च के बीच ओटीटी पर तहलका मचाने को तैयार है ये मूवी-सीरिज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज

OTT New Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई धांसू मूवी और सीरिज रिलीज हो रही है। आपको क्राइम, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर और हॉरर का फूल डोज मिलने वाला है।

2 min read
Google source verification
OTT New Release movies and webseries between 28 february to 2 march see list

OTT New Release This Week

OTT New Release This Week: इस हफ्ते 28 फरवरी से 2 मार्च के बीच ओटीटी पर कई मूवी और सिरीज तहलका मचाने को तैयार हैं। आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है। इस लिस्ट में कई मूवी और कई वेब सीरिज शामिल है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी मूवी और सीरिज इस हफ्ते रिलीज होने वाली है।


नेटफ्लिक्स पर ये वेब शो 28 फरवरी को रिलीज हो रहा है। यह वेब शो अमेरिका के जासूसी सॉफ्टवेयर चोरी, अनसुलझी हत्याओं और 20वीं सदी के प्रमुख घोटालों को जोड़ने वाली "द ऑक्टोपस" नामक एक कथित साजिश की जांच करते समय पत्रकार डैनी कैसोलारो की रहस्यमय मौत पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: ये 5 मूवीज उड़ा देंगी रातों की नींद, कहानी ऐसी की दिल को छू जाए, देखें लिस्ट


यह फिल्म 1990 के दशक में भारत के अराकोणम शहर के दो प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों, रंजीत और राजेश की कहानी है। दोनों अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं। दोनों अलग-अलग जाति के हैं। इनके बैकग्राउंड की वजह से पैदा होने वाले सामाजिक और राजनीतिक तनाव के मूवी में दिखाया गया है। 29 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म ब्लू स्टार (Blue Star) आ रही है।


1 मार्च को नेटफ्लिक्स पर कोर्ट रूम ड्रामा मामला लीगल है रिलीज होगी। इस कॉमेडी मूवी का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है। इस फिल्म में रवि किशन, निधि बिष्ट, अनंत वी जोशी, नायला ग्रेवाल, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया, यशपाल शर्मा जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।


मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की वेब सीरिज सनफ्लावर का दूसरा सीजन 1 मार्च को जी5 पर रिलीज होने को तैयार है। रहस्यमयी हत्या और कॉमेडी का फूल डोज दोनों एक साथ मिलने वाला है। इस बार वेब सीरिज में अदा शर्मा भी अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती हुई दिखेंगी।


फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज एक हॉरर मूवी है। अब इस हॉरर मूवी को आप जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। यह मूवी एक सिक्योरिटी गार्ड के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हॉन्टेड रेस्टोरेंट में फंस जाता है।