Avatar OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन के साथ 'अवतारः द लास्ट एयरबेंडर' (Avatar The Last Airbender) अब स्ट्रीम कर रही है। एक्शन से भरपूर यह सीरीज एंटरटेनमेंट में कमी नहीं होने देगी। इसमें गॉर्डन कॉर्मियर (Gordon Cormier) मुख्य भूमिका में हैं। यह लाइव-एक्शन रीमेक निकलोडियन के एनिमेटेड शो पर बेस्ड है, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है।
'अवतारः द लास्ट एयरबेंडर' में धांसू एक्शन देखने को मिलेगा। सीरीज की कहानी में दुनिया के चार राष्ट्र केंद्र हैं, जो बहुत मोहब्बत से रहते थे। अवतार, सभी के बीच शांति और सद्भावना बनाए रखते। लेकिन फायरनेशन के हमले के बाद सबकुछ बदल जाता है।
यह भी पढ़ें: ओटीटी पर रिलीज हुई Can I Tell You A Secret? जानें कहां देख सकते हैं ये डॉक्यूमेंट्री
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
इस सीरीज के ट्रेलर ने ही तहलका मचा दिया था। वहीं 'अवतारः द लास्ट एयरबेंडर' सीरीज को अब आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं। ये गुरुवार 22 फरवरी 2024 को रिलीज कर दी गई है। इस सीरीज में टोटल आठ एपिसोड हैं।
Updated on:
22 Feb 2024 03:05 pm
Published on:
21 Feb 2024 01:54 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
