
फिल्म ब्लू स्टार ओटीटी रिलीज
Blue Star OTT Release: आजकल, कई फिल्म निर्माता खेलों पर बेस्ड फिल्में बना रहे हैं। दर्शकों ने भी खिलाड़ियों के रियल स्ट्रगल को देखने में इंटरेस्ट दिखाया है। अगर आप ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं तो अशोक सेलवन (Ashok Selvan) की क्रिकेट पर बेस्ड फिल्म 'ब्लू स्टार' (Blue Star) ओटीटी (OTT) पर रिलीज कर दी गई है।
फिल्म 'ब्लू स्टार' ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। आप इस फिल्म को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) के साथ-साथ टेंटकोट्टा (Tentkotta) पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 1 मार्च 2024 नोट कर लें ये तारीख, इन 5 धमाकेदार फिल्मों-सीरीज के साथ ओटीटी पर मचेगा तहलका
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
ब्लू स्टार एक तमिल भाषा की क्रिकेट फिल्म है, जो एस. जयकुमार (S. Jayakumar) ने डायरेक्टेड की है। फिल्म में अशोक सेलवन (Ashok Selvan) और शांतनु भाग्यराज (Shanthanu Bhagyaraj) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसमें कीर्ति पांडियन (Keerthi Pandian), दिव्या दुरईसामी (Dhivya Duraisamy), भगवती पेरुमल (Bagavathi Peruma) के साथ कई एक्टर्स भूमिकाओं में हैं। 'ब्लू स्टार' दो क्रिकेट राइवल्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे खिलाड़ी दोस्त से दुश्मन बन जाते हैं। आप ब्लू स्टार को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर जोड़े क्योंकि यह आपको फिल्म के अंत ऐंड तक बांधे रखेगी।
Published on:
29 Feb 2024 08:20 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
