scriptOTT Release: ‘पंचायत’ जैसी ही एक और सीरीज ‘थलाइवेटियां पलायम’ का ट्रेलर आउट, नोट करें रिलीज डेट | Patrika News
OTT

OTT Release: ‘पंचायत’ जैसी ही एक और सीरीज ‘थलाइवेटियां पलायम’ का ट्रेलर आउट, नोट करें रिलीज डेट

Thalaivettiyaan Paalayam Trailer Release: ग्रामीण जीवन पर आधारित डायरेक्टर नागा की सीरीज ‘थलाइवेटियां पलायम’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबईSep 13, 2024 / 08:55 pm

Saurabh Mall

Thalaivettiyaan Paalayam Official Trailer Out

Thalaivettiyaan Paalayam Official Trailer Out

Thalaivettiyaan Paalayam Official Trailer Out: आगामी स्लाइस ऑफ लाइफ सीरीज ‘थलाइवेटियां पालयम’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज (Thalaivettiyaan Paalayam Official Trailer Release) कर दिया गया।

Thalaivettiyaan Paalayam Official Trailer
सीरीज के बारे में डायरेक्टर नागा ने कहा कि ‘थलाइवेटियां पलायम’ सीरीज में ग्रामीण जीवन के बारे में एक भावपूर्ण कहानी है। यह समुदाय और परंपरा के महत्वपूर्ण विषयों के साथ एक मजेदार सीरीज है। ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ सहयोग करना खुशी की बात है। अभिनेताओं ने इस कहानी में अविश्वसनीय गहराई जोड़ी है।
डायरेक्टर नागा
डायरेक्टर नागा

सीरीज तमिलनाडु के एक सुदूर गांव की कहानी पर आधारित है

तमिल ओरिजिनल सीरीज (टीवीएफ) और द वायरल फीवर के बैनर तले निर्मित यह सीरीज तमिलनाडु के एक सुदूर गांव की कहानी पर आधारित है। कहानी बालाकुमारन मुरुगेसन ने लिखी है। आठ एपिसोड की यह कॉमेडी ड्रामा बड़े शहर के एक युवा लड़के की यात्रा को दर्शाती है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक शहरी लड़का थलाइवेटियां पलायम के सुदूर गांव में अपने नए और अपरिचित परिवेश की चुनौतियों का सामना करता है। इसमें अभिषेक कुमार, चेतन कादंबी, देवदर्शिनी, नियाथी, आनंद सामी और पॉल राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अभिषेक ने कहा, “थलाइवेटियां पलयम पर काम करना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और नागा सर के निर्देशन में काम करने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं, जिसकी कहानी अचानक एक कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और उन परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के बारे में है, जो मेरे लिए बहुत कठिन और पूरी तरह से अलग हैं।”
उन्होंने कहा कि ट्रेलर में सिद्धार्थ की दुनिया की झलक दिखाई गई है। इसमें वह ग्रामीण जीवन को अपनाते हैं और अप्रत्याशित चुनौतियों से भरे गांव में अपना किरदार निभाते हैं। वह तीखें संवादों और मजाकिया पंचलाइनों के साथ ग्रामीण परिदृश्य के सार को समझ रहे हैं।
अभिषेक ने कहा, “मैं हमेशा ऐसी भूमिकाओं की तलाश में रहता हूं, जो अलग और अनूठी हों। ‘थलाइवेटियां पलयम’ में मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं, जो अपने गांव के लोगों से गहराई से जुड़ा हुआ है और हमेशा दूसरों के बारे में सोचता है।”

सीरीज कब और कहा होगी स्ट्रीम

सीरीज में मीनाक्षी सुंदरम का किरदार निभाने वाले चेतन कदंबी ने कहा, “मुझे तुरंत ही यह किरदार अपने आप में प्रासंगिक लगा। किरदार को निभाने में हास्य और भावनात्मक गहराई के मिश्रण ने मुझे भावनात्मक रूप से बांधे रखा। इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि मुझे इस सीरीज में अपनी पत्नी और बेटी के साथ काम करने का मौका मिला है।”
मीनाक्षी देवी का किरदार निभाने वाली देवदर्शिनी ने कहा, “मीनाक्षी देवी का किरदार निभाने से मुझे एक ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला, जो इस मायने में अनोखा है कि इसका संबंध कई अन्य महिलाओं की तरह मेरे परिवार और रोजमर्रा की जिम्मेदारियों से है। हालांकि, कहानी में हास्य और आश्चर्यजनक मोड़ इसे अलग बनाते हैं।”
यह शो प्राइम वीडियो पर 20 सितंबर को स्ट्रीम होगा।

Hindi News / Entertainment / OTT News / OTT Release: ‘पंचायत’ जैसी ही एक और सीरीज ‘थलाइवेटियां पलायम’ का ट्रेलर आउट, नोट करें रिलीज डेट

ट्रेंडिंग वीडियो