3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OTT Release: आज ओटीटी पर ट्रेंड कर रहीं 2024 की ये लेटेस्ट रिलीज, तुरंत नजर डालें इस लिस्ट पर

OTT Trending: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एक से बढ़कर एक फिल्में-सीरीज मौजूद हैं। आए दिन कोई-न-कोई फिल्म या सीरीज टॉप ट्रेंडिंग में अपनी जगह बनाए रहती है। वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी कुछ फिल्में ट्रेंड कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 09, 2024

ott_news.jpg

ओटीटी पर ट्रेंड कर रहीं ये फिल्में-सीरीज

Movies Trending on OTT: ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर साल 2024 में कई फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं, जिसे लोग खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं, इनमें से कुछ फिल्में ट्रेंड कर रही हैं। जल्द से जल्द चेक करें ये लिस्ट कहीं आपसे छूट तो नहीं गई कोई फिल्म।


तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya on OTT Platform)
शाहिद कपूर और कृति सेनन की यह फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म में कृति ने एक रोबोट का किरदार निभाया है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।


इंस्पेक्टर ऋषि (Inspector Rishi on OTT Platform)
इंस्पेक्टर ऋषि एक सीरीज है जो की ओटीटी पर 2024 में रिलीज हुई है। इस सीरीज में टोटल 10 एपिसोड हैं। हॉरर और सस्पेंस से बनी ये सीरीज एक क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ऋषि के इर्द-गिर्द घूमती है।


यह भी पढ़ें: Dharmendra इस एक्ट्रेस को दे बैठे थे दिल, हेमा मालिनी नहीं थी पहली पसंद!


रेबेल (Rebel on OTT Platform)
अगर आपको एक्शन-ड्रामा पसंद है तो आप इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर जरूर देखें। यह फिल्म ओटीटी पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।


चारी 111 (Chaari 111 on OTT Platform)
चारी 111, 2024 में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म है, जो टीजी कीर्ति कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में वेन्नेला किशोर का मेन रोल है।


OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें


ऑपरेशन वैलेंटाइन (Operation Valentine on OTT Platform)
एक्शन,ड्रामा और सस्पेंस से बनी फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप 5 में ट्रेंड कर रही है। वरुण तेज (Varun Tej), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) के साथ-साथ शताफ फिगर (Shataf Figar) इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं।