Panchayat 3 Plot Leak: 'पंचायत 3' का बड़ा सीक्रेट लीक हो गया है। अब सचिव जी की जगह ये खास शख्स उनकी जगह लेने वाला है।
Panchayat 3: ओटीटी की शानदार वेब सीरीज 'पंचायत 3' का प्लॉट लीक हो गया है। सचिव जी के पद को कौन और कैसे रिप्लेस करेगा, सब कुछ पता चल गया है। इस सीरीज का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार हैं, हर कोई इसकी हर अपडेट को जानना चाहता है, उसी को ध्यान में रखते हुए इसका सबसे बड़ा सीक्रेट रिवील हो गया है...
'पंचायत के सीजन 3 में सचिव जी का दूसरे गांव में ट्रांसफर होने वाला है। उनकी जगह नया सचिव कौन होगा इसका भी खुलासा हो गया है। पहले सीजन में भी इस नए सचिव को पसंद किया गया था। अब वह खुद सचिव यानी जितेंद्र कुमार की जगह लेने वाला है ये कोई और नहीं बल्कि गणेश (Aasif Khan) बनेंगे। वह एक बार फिर इस तीसरे सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं।
पहले सीजने में गणेश को एक नाराज दूल्हे के तौर पर देखा गया था। उनका अभिषेक त्रिपाठी (Jitendra Kumar) से झगड़ा दिखाया गया था। अब गणेश ही फुलेरा में ग्राम पंचायत में ‘सचिव’ के किरदार में नजर आएगा। गणेश इस पद पर रहकर क्या करता है ये अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। गणेश के सचिव बनने से सरपंच मंजू देवी (नीना गुप्ता), उनके पति (रघुबीर यादव) और प्रह्लाद (फैसल मलिक) मुश्किल में पड़ सकते हैं। अब फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है।