28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेमस इन्फ्लुएंसर Karmita Kaur का वीडियो वायरल, 6 महीने पहले भी इंटरनेट पर मचाया था बवाल

Karmita Kaur Video Viral: फेमस इन्फ्लुएंसर करमिता कौर का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले इनके एक वीडियो पर विवाद हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification
influencer_karmita_kaur_kissing_video_viral_after_private_video_internet_sensation.jpg

करमिता कौर का नया वीडियो वायरल

Karmita Kaur Video Viral: पंजाबी इन्फ्लुएंसर करमिता कौर का नया वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया है। कुछ समय पहले ही करमिता कौर का एक MMS भी लीक हुआ था। इसके बाद वह काफी चर्चा में आ गई थीं। अब उनकी आईडी से ही उनका किसिंग वीडियो वायरल हो गया है।

करमिता कौर (Karmita Kaur) का नाम एक बार फिर विवादों में आ गया है। जितना उनका नाम है उतने ही उन्हें अब यूजर्स के भद्दे कमेंट मिल रहे हैं। ये सब उनके किसिंग वीडियो का नतीजा है। इससे पहले करमिता कौर का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था जिससे वह काफी चर्चा में आई थीं और जब इस विवाद ज्यादा बढ़ा तो इन्फ्लुएंसर ने अपनी सफाई भी पेश की थी।

यह भी पढ़ें: जब स्क्रिप्ट भूल किस सीन करते समय बेकाबू हो गया था ये स्टार, वायरल वीडियो ने मचाया था बवाल

पंजाबी इन्फ्लुएंसर करमिता कौर ने अपने उस वीडियो को फेक बताया था। यूजर्स उनके उस वीडियो को भूलने लगे ही थे कि 6 महीने के अंदर ही उनका एक और वीडियो सामने आ गया। अब नया किसिगं वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।