12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Paatal Lok 2 Update: पाताल लोक के दूसरे सीजन में क्या होगा नया? ‘हाथी राम चौधरी’ ने किया खुलासा

‘हाथी राम चौधरी’ का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सीरीज को पसंद करने वाला हर शख्स जानना चाह रहा है कि ये सीरीज कब तक देखने को मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Paatal Lok 2 Update

Paatal Lok 2 Update

Paatal Lok 2 Update: सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन एक इंटरव्यू में पाताल लोक सीजन 2 को लेकर जयदीप अहलावत ने ढेरों बातें की हैं। उन्होंने बताया है कि पाताल लोक का दूसरा सीजन कैसा होने वाला है।

कैसा होगा Paatal Lok 2

प्राइम वीडियो पर 2020 में धमाका मचाने वाली वेब सीरीज पाताल लोक खूब चर्चा में रही थी। जयदीप अहलावत सीरीज में लीड रोल में थे और उनका हाथी राम चौधरी का किरदार दर्शकों को खूब भाया था। लोग इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

जयदीप अहलावत के मुताबिक पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok 2) पहले से ज्यादा धमाकेदार होगा। जयदीप ने कहा, “जिस दिन मैंने पढ़ा था उसको, पहली बार पढ़ने में मुझे वो समझ नहीं आया था…क्योंकि वो कॉम्पलिकेटेड इतना है। सीजन 1 में फिर भी बीच-बीच में ब्रीदर थे। बीच-बीच में थोड़ा हंसी-मजाक था, जीजा-साला का। पर यहां न…वो वैसा वाला होता है न, कि कुछ चीजें हिट हुई हैं तो आपको उस कंफर्ट जोन से बाहर आकर कुछ नया करना है।”

यह भी पढ़ें: सिंगल-स्क्रीन थिएटर अगले 10 दिनों के लिए हो रहे बंद, जान लें कारण

आपको बता दें कि सीरीज में जयदीप अहलावत ने एक पुलिस ऑफिसर 'हाथी राम चौधरी' का रोल निभाया है। पहले सीजन में जयदीप अहलावत के अलावा अभिषेक बनर्जी, नीरज काबी, गुल पनाग, इश्वक सिंह, स्वास्तिका मुखर्जी, अनिन्दिता बोस और बोधिसत्वा समेत कई स्टार्स दिखे थे। फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसका दूसरा पार्ट इसी साल रिलीज किया जा सकता है।