29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat 4: खुशखबरी! ‘पंचायत 4’ की OTT रिलीज डेट फाइनल, जानें कब और किस दिन देगी दस्तक

Panchayat 4 Release Date: पंचायत 4 का चौथे सीजन को लेकर बड़ी खबर आई है। सीरीज की ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म हो गई है। आइये जानते हैं जानें कब धूम मचाएंगे फूलेरा गांव के लोग…

2 min read
Google source verification
Panchayat 4 Release Date

Panchayat Season 4

Panchayat 4 Release Date Out: ‘पंचायत 4' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है। खुशखबरी हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की मोस्ट पॉपुलर सीरीज पंचायत 4 के चौथे पार्ट की रिलीज डेट से पर्दा हट गया है। इसके तीनों पार्ट को बेहद शानदार रिस्पांस मिला था अब इसके चौथा पार्ट आप कहा और किस दिन देख सकेंगे आइये जानते हैं…

पंचायत 4 की रिलीज डेट फाइनल (Panchayat 4 Release Date Out)

‘पंचायत’ वेब सीरीज के पिछले तीनों सीजन सुपरहिट रहे थे। प्यार, दोस्ती और राजनीति से भरी इस वेब सीरीज की कहानी ने सबको अपना दीवाना बना दिया था और अब फैंस चौथे सीजन का सभी इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ बता दें, पॉपुलर गांव ड्रामा के चौथे सीजन 2 का ट्रेलर तो अभी नहीं आया है लेकिन पिछले महीने रिलीज किए गए टीजर में ही इसकी स्ट्रीमिंग डेट बताई गई थी। इसके मुताबिक पंचायत 4 को 2 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसके सभी 8 एपिसोड प्राइम वीडियो पर ही प्रीमियर होंगे।

यह भी पढ़ें: Vibhu Raghave की मौत के 12 घंटे बाद अनेरी वजानी ने किया पोस्ट, बोलीं- अब दर्द नहीं होगा बेबी…

पंचायत के पहले तीनों सीजन थे सुपरहिट (Panchayat 4 Release On OTT)

'पंचायत सीजन 4' को 'द वायरल फीलर' यानी TVF ने बनाया है। और उसके पास ही इस सीरीज के राइट्स हैं। दीपक कुमार मिश्रा और अक्षय विजयवर्गीय इसके डायरेक्टर हैं तो चंदन कुमार राइटर और प्रोड्यूसर हैं। 'पंचायत 3' के आखिर में दिखाया गया था कि प्रधान जी को गोली मार दी गई है, वह घायल हो गए हैं, फुलेरा में चुनावी माहौल के बीच चारों तरफ टेंशन देखने को मिली थी।

पंचायत 4 में दिखेंगे कई बदलाव (Panchayat 4 Web Series)

वहीं, अब आगे अभिषेक और रिंकी के रिश्ते पर फोकस किया जाएगा। आने वाले एपिसोड में दोनों का रिश्ता पक्का हो जाएगा। मगर इससे पहले इनके बारे में प्रधानजी और मंजू देवी का रिएक्शन देखने को मिलेगा, क्योंकि उन्हें तो अभी इस बात की भनक भी नहीं कि उनकी नाक के नीचे इतने समय से क्या कुछ हो रहा है। इसके अलावा, गांव में और भी बदलाव नजर आ सकते हैं।