Panchayat 4 Online Leak: वेब सीरीज पंचायत 4 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज में से एक रही पंचायत का चौथा पार्ट 24 जून आधी रात को स्ट्रीम होगी, लेकिन प्राइम यूजर्स इसे अभी भी देख सकते हैं। अब ऑफिशियली रिलीज के कुछ ही घंटों बाद पंचायत 4 ऑनलाइन लीक हो गई है। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है।
पंचायत सीरीज के पिछले आए तीनों सीजन को खूब प्यार मिला था। वहीं फैंस चौथे सीजन की अनाउंसमेंट के बाद से ही इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब ‘पंचायत 4’ को 24 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इंजॉय किया जा सकता है। पंचायत सीजन 4, 24 जून (मंगलवार को आधी रात 12:00 बजे रिलीज होगी। जो प्राइम मेंबरशिप वाले यूजर्स डाउनलोड कर आसानी से देख सकते हैं और फ्री में देख सकते हैं।
बता दें, पंचायत के सीजन 4 में इस बार फुलेरा गांव में ज्यादा ड्रामा, इमोशंस और कॉमेडी का तड़का नजर आने वाला है। नया सीजन एक तनावपूर्ण लोकल चुनाव पर बेस्ड होगा। जिसके चलते फुलेरा में दंगल हो जाता है। इस बार, लड़ाई दो मजबूत इरादों वाली उम्मीदवारों-मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच है जिनकी पार्टी उनकी जीत के लिए हर पैंतरा अपनाती नजर आती हैं। अब इन दोनों महिला उम्मीदवारो में कौन फुलेरा गांव में चुनाव जीतता है और क्या-क्या नये ट्विस्ट आते हैं ये तो सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस सीरीज में सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी आगे बढ़ती नजर आई है। अब ये सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है और अब इंटरनेट पर पंचायत 4 को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, "पंचायत 4 देख ली है। इस बार शुरूआत के 6 एपिसोड कुछ खास नहीं हैं, लेकिन आखिर के 2 शानदार एपिसोड हैं।" दूसरे ने लिखा, "राजनीति काफी ज्यादा है। हम पहले वाले सीजन के स्पार्क को मिस कर रहे हैं।" तीसरे ने लिखा, पंचायत सीजन 4 ने अपना चार्म खो दिया और राजनीति की तरफ ज्यादा फोकस हो गया है।" एक अन्य ने लिखा, "बेहद शानदार है सीजन 4।" वहीं सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा मेरे पास सीरीज के 480p, 720p और 1080p क्वालिटी वाले फ्री में डाउनलोड करने के लिंक्स हैं।" सीरीज पायरेसी साइट तमिल रॉकर्स पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए अवेलेबल है।
Updated on:
24 Jun 2025 03:31 pm
Published on:
24 Jun 2025 01:30 pm