21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Panchayat 3 Trailer: खत्म हुआ इंतजार, ट्रेलर देख झूमें फैंस, जानिए इस बार कहानी में क्या होगा खास

Panchayat 3 Trailer: 'पंचायत 3' का इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने उम्मीद से पहले ही ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। जो देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। आइये जानते हैं इस बार क्या होगा खास...

2 min read
Google source verification
Panchayat 3 Trailer out

Panchayat 3 Trailer out

Panchayat 3 Trailer: प्राइम वीडियो की ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज 'पंचायत 3' का ट्रेलर जारी हो गया है। रिलीज से 13 दिन पहले ही मेकर्स ने फैंस को तोहफा दे दिया है। जिस वेब सीरीज का काफी समय से इंतजार हो रहा था उसका ट्रेलर सामने आ गया है। साथ ही फैंस अपने-अपने रिएक्शन भी देने लगे हैं। ये धमाकेदार ट्रेलर पहले आई दोनों सीजन से काफी अलग कहानी दिखाता है। पहले और दूसरे सीजन में जो कुछ भी दिखाया गया था उससे डबल धमाका 'पंचायत 3' में देखने को मिलेगा। जो ट्रेलर देख कर ही साफ नजर आ रहा है। आइये जानते हैं 'पंचायत 3' की पूरी कहानी में और क्या होगा खास...

'पंचायत 3' का ट्रेलर हुआ जारी (Panchayat 3 Trailer Release)

'पंचायत 3' के कई पोस्टर हाल ही में रिलीज किए गए थे। जो काफी पसंद भी किए गए थे। अब फैंस के बीच 'पंचायत 3' ट्रेलर आ गया है। इस जबरदस्त ट्रेलर से साफ है कि नए और पुराने सचिव के बीच घमासान देखने को मिलने वाला है। वहीं, 'बनराकस' भी अपनी एक चाल से फुलेरा गांव में तहलका मचा देगा। जिससे हर कोई हैरान रह जाएगा।

'पंचायत 3' की कहानी में दिखाया जाएगा कि नए सचिव जी फुलेरा गांव में आ जाएंगे। इसके बाद पूरा माहौल बदल अलग हो जाएगा। पुराने सचिव जी यानी अभिषेक कुमार इस्तीफा दे चुके हैं और उनके ट्रांसफर की तैयारियां हो रही हैं, लेकिन गांव की प्रधान मंजू देवी यानी नीना गुप्ता, सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देगी। इस सबके बीच जहां सचिव जी ये सोच रहे है कि वह आगे पढ़ाई-लिखाई करेंगे, तो अचानक सब सब रुक जाएगा। साथ ही उनकी प्रधान की बेटी रिंकी के साथ प्रेम कहानी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ती दिखाई देगी।

बनराकस एक बात पर बवाल पैदा कर देता है। फुलेरा गांव में सड़क बनने को लेकर बनराकस आपत्ति जताता है। प्रधान जी के साथ फिर बनराकस का विवाद होता है और वह विधायक के पास पहुंच जाता है। प्रधान और फुलेरा गांव के वासियों को झटका तब लगता है कि जब गांव में होने वाले चुनाव में बनराकस भी खड़ा हो जाता है। अब लड़ाई प्रधान और बनराकस के बीच की है। पर इसमें सचिव जी यानी अभिषेक कुमार किसे सपोर्ट करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।