
Panchayat 3 Trailer
पंचायत के तीसरे सीजन के ट्रेलर का अनाउंसमेंट हो गया है। जल्द ही आपको इसका ट्रेलर देखने को मिलेगा। एक्टर दुर्गेश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज की डेट का एलान किया है।
प्राइम वीडियो की चहेती सीरीज ‘पंचायत 3' 28 मई को रिलीज होने वाली है। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त हाइप बना हुआ है। हाल ही में एक्टर दुर्गेश कुमार ने इसके ट्रेलर लांच को लेकर खुलासा किया है। आपको बता दें कि इस बार फिर सीरीज के सभी कलाकार उसी अंदाज में लोगों को गुदगुदाते हुए दिखाई देंगे। अब लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ने वाली है क्योंकि मेकर्स इसका ट्रेलर जल्द ही रिलीज करेंगे।
‘पंचायत 3’ का नया पोस्टर सामने आया है जिसमें गांव वाले लाठियों के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर बनराकस का रोल करने वाले दुर्गेश कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि 17 मई को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: धर्म के अपमान के आरोप में फसीं करीना कपूर, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
नए पोस्टर में सभी कलाकार दिखाई दे रहे हैं लेकिन इसमें सचिव जी नहीं दिखाई दे रहे हैं। सचिव जी के पोस्टर में ना दिखाई देने से उनके फैंस परेशान हो गए हैं। लोग उनके पोस्टर में ना होने को लेकर सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं
Published on:
12 May 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
