26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pushpa 2 OTT Release: ‘पुष्पा-2’ ओटीटी पर हुई रिलीज, हिंदी में यहां देखें अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर मूवी

Pushpa 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद फाइनली अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यहां जानिए इसे कब और कहां हिंदी में देख पाएंगे, वो भी एक्स्ट्रा रीलोडेड वर्जन के साथ।

2 min read
Google source verification
Pushpa 2 OTT Release Where to watch Allu Arjun Blockbuster Movie in Hindi

Pushpa 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के बाद फाइनली अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यहां जानिए इसे कब और कहां हिंदी में देख पाएंगे, वो भी एक्स्ट्रा रीलोडेड वर्जन के साथ।

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पुष्पा 2: द रूल पिछले साल 4 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने दुनिया भर में 1800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल, जगपति बाबू, अनसूया भारद्वाज और सुनील भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: OTT Release: फरवरी में ओटीटी पर होगा धमाल, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-सीरीज, नोट कर लें तारीख

कहां देखें पुष्पा-2

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार आंकड़े हासिल करने के बाद अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। एक्स्ट्रा 23 मिनट की फुटेज के साथ ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, मलयालम और तमिल भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है। इसे आज राज को ही रिलीज किया गया।

कल ही नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये जानकारी लोगों के साथ शेयर की गई थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "ये फायर अब जीवित है और द रूल शुरू हो गया है। देखें पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर 23 अतिरिक्त मिनट के साथ रीलोडेड संस्करण, तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम में अभी उपलब्ध है! कन्नड़ जल्द ही आ रहा है ।"

यह भी पढ़ें: IIFA बेस्ट सीरीज नॉमिनेशन: अनुभव सिन्हा की IC814, संजय लीला भंसाली की हीरामंडी तक, कौन होगी विनर?

आपको बता दें कि पुष्पा 2: द रूल (रीलोडेड संस्करण) रनटाइम को 3 घंटे और 20 मिनट से बढ़ाकर 3 घंटे और 44 मिनट, जिसमें 23 मिनट का अतिरिक्त फुटेज शामिल है। ये एक्स्ट्रा कट पुष्पा के किरदार को धार देता दिखाई देगा। इसे लेकर कोई विवाद न हो इसलिए इसे मूवी से हटा दिया गया था। 

पुष्पा-2 ओटीटी राइट्स

फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने ₹275 करोड़ में हासिल किए थे। जो फैंस सिनेमाघरों में फिल्म देखने से चूक गए थे, उनके पास अब नेटफ्लिक्स पर इसे देखने का सुनहरा मौका है। बस उन्हें इसे सब्सक्राइब करना होगा।