12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

600 करोड़ कमाने के बाद इतने करोड़ में ओटीटी पर बिकी जेलर, जानिए क्यों 4 हफ्ते के अंदर में हो रही रिलीज

Rajinikanth Jailer OTT Release: रजनीकांत की 'जेलर' को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाने वाला है। अमेजॉन प्राइम के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajinikanth Jailer OTT Release

रजनीकांत

Rajinikanth Jailer OTT Release: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है। फिल्म 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी देखते ही देखते फिल्म ने 600 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म ने भारत के साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी छप्पर फाड़ कमाई की है। वहीं जेलर अब सिनेमाघरोंके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी दहाड़ लगाने के लिए तैयार है।


अब ओटीटी पर देखें जेलर का जलवा
फीस की बात करें तो रजनीकांत को इस फिल्म के लिए 200 करोड़ की फीस दी गई है। जेलर के 100 करोड़ की कीमत में ओटीटी राइट्स बिक गए हैं। यह ओटीटी अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। 7 सितंबर को जवान सिनेमाघरों में और ओटीटी पर जेलर का जलवा देखने को मिलने वाला है। इसका ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है।


तीन हफ्ते रिलीज हुई तमिल सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए हैं। फिल्म को इतने जल्द इसलिए ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही फिल्म हाई रेज प्रिंट में लीक हो गई है। इसका असर ओटीटी पर पड़ सकता है। इसलिए यह फैशला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Don 3 में पक्की हुई कियारा आडवाणी की एंट्री! क्या प्रियंका की कमी महसूस नहीं होने देगी एक्ट्रेस


दरअसल, मशहूर ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया के जरिए खुलासा किया कि जेलर फिल्म का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया है। रजनीकांत की जेलर पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो धमाकेदार ओपनिंग करने वाली जेलर ने 600 करोड़ रुपये से भी अधिक का कलेक्शन अपने काम कर चुकी है।