27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Netflix पर ‘एनिमल’ इस दिन होगी रिलीज, खूंखार बेटे का प्यार काटेगा बवाल, वीकेंड बनेगा शानदार

Animal OTT Release: 'एनिमल' फिल्म अब OTT पर रिलीज होने वाली है। इसकी कंफर्म तारीख सामने आ गई है ये वीकेंड धमाकेदार होने वाला है...  

less than 1 minute read
Google source verification
ranbir_kapoor_animal_ott_release_confirmed_film_release_on_republic_day_26_january_on_netflix.jpg

एनिमल ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज

Animal OTT Release date confirmed: रणबीर कपूर इस समय अयोध्या में राम भक्ति में लीन है वह पत्नी के साथ प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए हैं। अब ऐसे में उनकी फिल्म एनिमल जो 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी उसकी ओटीटी रिलीज की कंफर्म डेट आ गई है। फिल्म इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। वहीं, फिल्म में एक खास व्यवस्था की गई है आईये जानते हैं वो क्या तोहफा है जो मेकर्स अपने दर्शकों को दे रहे हैं...

एनिमल OTT पर इस दिन होगी रिलीज (Animal OTT Release date confirmed)
'एनिमल' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही धमाका कर दिया था इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था एनिमल ने दुनियाभर में 100 करोड़ की कमाई कर इतिहास रचा था। अब ये फिल्म जल्द ओटीटी पर आने वाली है ईटाइम्स के अनुसार, रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 26 जनवरी को रिलीज होगी। ये फिल्म रिपब्लिक डे को और स्पेशल बनाने वाली है। इस दिन है शुक्रवार है उसके बाद शनिवार-रविवार धमाकेदार होने वाला है।

एनिमल में हुई ये खास व्यवस्था
वहीं, ओटीटी दर्शकों के लिए एक और खास व्यवस्था की गई है एनिमल जो सिनेमाघरों में दिखाई गई है, ओटीटी पर वह उससे भी ज्यादा लंबी फिल्म होगी। फिल्म मे जो कट सीन थे वह ओटीटी पर स्ट्रीम किए जाएंगे। ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस 3 घंटे और 21 मिनट की लंबी फिल्म को 8 मिनट के विस्तारित कट के साथ रिलीज किया जाएगा, जिससे कुल रनटाइम बढ़कर 3 घंटे और 29 मिनट हो जाएगा