scriptrocky aur rani kii prem kahaani ott release ranveer singh alia bhatt m | रणवीर-आलिया का रोमांस अनकट सीन्स के साथ करें एंजॉय, OTT पर जानिए कब, कहां, कैसे फ्री में देख पाएंगे आप? | Patrika News

रणवीर-आलिया का रोमांस अनकट सीन्स के साथ करें एंजॉय, OTT पर जानिए कब, कहां, कैसे फ्री में देख पाएंगे आप?

locationमुंबईPublished: Sep 22, 2023 09:25:27 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani OTT Release: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है फिल्म को आप आज से ही इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं।

rocky aur rani kii prem kahaani ott release ranveer singh alia bhatt movie streaming on amazon prime
रणवीर सिंह और आलिय़ा भट्ट की फिल्म राकी और रानी हुई ओटीटी पर रिलीज
Ranveer Singh Alia Bhatt Movie: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा है। फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग से उनके फैंस काफी खुश हुए। वहीं, फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किस सीन तो कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा। ऐसे में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस खूब प्यार बटोरा। अब ये फिल्म ओटीटी पर धूम मचाने के लिए तैयार है। बता दें, ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के करीब 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इसे रिलीज कर दिया गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.