
सालार की OTT रिलीज आई सामने
OTT Release: साउथ के सुपरस्टाप प्रभास की फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज हो गई है। शुक्रवार को अपनी ओपनिंग पर ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म का धांसू कलेक्शन देख मेकर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है। ऐसे में पहले दिन ही फिल्म की OTT डिटेल्स सामने आ गई हैं। आईये जानते हैं फिल्म कब और कौन से प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी...
सालार पहले दिन इतना करोड़ कमाएगी (Salaar Box Office Collection Day 1 Prediction)
बता दें, सालार फिल्म शाहरुख खान की डंकी के एक दिन बाद रिलीज हुई है। फिल्म 'डंकी' का डंका बॉक्स ऑफिस पर नहीं बज पाया। पर सालार की पहले दिन की ओपनिंग भौकाल होने वाली है। Sacnilk के अर्ली ट्रेड के अनुसार सालार पहले दिन 100 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन करेगी। ऐसे में सुपरहीट फिल्म ओटीटी पर कब आएगी जानते हैं।
सालार इस OTT पर होगी रिलीज (Salaar OTT Release Date)
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सालार का डिजिटल डेब्यू ओटीटी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होगा। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक ओटीटी रिलीज की डेट अनाउंस नहीं की है। बता दें कि नेटफ्लिक्स सभी भाषाओं के लिए सालार का स्ट्रीमिंग पार्टनर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म थिएट्रिकल रिलीज के आठ हफ्ते के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी।
OTT पर सबसे महंगी फिल्म बनी सालार (Salaar OTT Rights)
इससे पहले, ये रिपोर्ट्स भी आई थीं कि फिल्म के ओटीटी राइट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को मोटी कीमत पर बेचे गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने इसके राइट्स 162 करोड़ रुपए में बेचे हैं। इसी के साथ सालार ओटीटी पर सबसे ज्यादा अमाउंट में खरीदी गई साउथ की पहली फिल्म बन गई है।
Published on:
22 Dec 2023 03:47 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
