
इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी ये वेब सीरीज
हीरामंडी वेब सीरीज को लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने खुद 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। ये वेब सीरीज जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। ये वेब सीरीज एक महीने बाद यानी कि मई में ओटीटी पर रिलीज होगी।
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ आजादी से पहले भारत में वेश्याओं की जिंदगी और उनके संघर्ष की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज को 1940 के दशक के बैकड्रॉप पर बनाया गया है। 31 जनवरी को नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें सभी लीड एक्ट्रेसेस के फर्स्ट लुक की झलक देखने को मिली थी। सीरीज के फर्स्ट लुक ने सभी फैंस को एक्साइटेड कर दिया था। हाल ही में हीरामंडी का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था और यह दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा।
हाल ही में साउथ मुंबई (South Mumbai) के महालक्ष्मी रेस कोर्स में ड्रोन लाइट शो इवेंट हुआ था, जहां पर ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज डेट की घोषणा हुई। ये सीरीज 1 मई 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Published on:
14 Apr 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
