scriptSeema Haider: मां बनने वाली हैं सीमा हैदर! गुड न्यूज देते हुए बोलीं- प्रार्थना करें लड़का हो… | Seema Haider video Big Revealed with sachin meena said pregnancy news confirm pray for born boy | Patrika News
OTT

Seema Haider: मां बनने वाली हैं सीमा हैदर! गुड न्यूज देते हुए बोलीं- प्रार्थना करें लड़का हो…

Seema Haider Pregnant: सीमा हैदर ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंनो वीडियों शेयर करते हुए बताया है कि बेबी आना वाला है।

मुंबईOct 03, 2024 / 09:06 am

Priyanka Dagar

Seema Haider pregnant

Seema Haider pregnant

Seema Haider Sachin Meena: सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर आई है। उन्होंने बताया है कि नया मेहमान जल्द आने वाला है। उसे लेकर पूरा परिवार खुश है। जिस वजह से उन्होंने अपने फैंस से प्रार्थना करने को कहा है। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। हर कोई इस वीडियो को देख रहा और सचिन को बधाई दे रहा है। वहीं, सीमा हैदर ने जो वीडियो शेयर की है इसमें उनके साथ पति सचिन मीणा भी नजर आ रहे हैं। दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं और जल्द अपने बच्चे के आने का इंतजार कर रहे हैं। दोनों का ये वीडियो देखते-देखते सोशल मीडिया पर छा गया है।

सीमा हैदर बनने वाली हैं मां? (Seema Haider Pregnant)

सीमा हैदर का प्रेग्नेंसी की खबर देने वाला वीडियो लोग लगातार देख रहे हैं। उनके फैंस उनकी रिल्स से लेकर उनके हर अपडेट पर नजर रखते हैं। अब सीमा हैदर ने जब ये वीडियो शेयर किया तो उसपर देखते-देखते लाखों व्यू आ गए। सीमा हैदर वीडियो में सचिन मीणा के साथ छत पर खड़ी नजर आ रही हैं। सीमा कहती हैं की ‘बेबी आने वाला है। सब प्रार्थना करना कि लड़का आए। इसके बाद सीमा अपनी बात पलट देती हैं वह कहती हैं कि अंजली भाभी के दो लड़कियां हैं अब एक राधा का भइया आ जाए।” सीमा के इस बयान के बाद यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के 70 दिन बाद नताशा ने जाहिर किया दिल का हाल, बोली- मुझे तुम्हारी जरूरत है

सीमा हैदर के वीडियो पर आए ढ़ेरों कमेंट (Seema Haider Instagram)

एक यूजर ने सीमा हैदर को लेकर लिखा, “अरे! आप प्रेग्नेंट हैं या आपकी भाभी? हमें पहले लगा आप अपने लिए बोल रही हैं।” दूसरे ने लिखा, “सीमा जी पांचवी बार मां बनने के लिए शुभकामनाएं।” तीसरे ने लिखा, “आप और सचिन हमें कब ये गुड न्यूज देने वाले हैं आप दोनों की शादी को तो काफी समय बीत गया है।” चौथे ने लिखा, सचिन जी अब आप भी पिता बन ही जाईए।” बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर भारत आई थीं। यहां आकर उन्होंने सचिन से शादी कर ली और अब वह नोएडा में अपने ससुराल में रहती हैं।

Hindi News / Entertainment / OTT News / Seema Haider: मां बनने वाली हैं सीमा हैदर! गुड न्यूज देते हुए बोलीं- प्रार्थना करें लड़का हो…

ट्रेंडिंग वीडियो