
सीमा हैदर का भारत आने का पहला वीडियो आया सामने
Seema sachin love story: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा का बनाया एक वीडियो खूब इस समय वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह सीमा हैदर का भारत आने पर पहला वीडियो है आईये आर भी ये वीडियो नीचे देखिए…
Seema Haider video: ये तो सभी जानते हैं कि सीमा हैदर को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के काफी शोक है वह पाकिस्तान से लगातार रील्स बना रही हैं और जब वो भारत आ गई है तो यहां भी ये रील्स बनाने का काम शुरू किया हुआ है वहीं, अब जो उनका वीडियो सामने आया है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही कहा जा रहा है कि ये वीडियो सीमा ने तब बनाया जब वह भारत आ रही थी। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीमा हैदर पाकिस्तान का झंडा दिखा रही हैं और बैकग्राउंड में फेमस गाने “हुआ है आज पहली बार जो ऐसे मुस्कुराया हूँ…इसकी कुछ लाइन सुनाई दे रही हैं..गाने की लाइन कुछ इस तरह है….
मैं लिख दूँ आसमाँ पर ये, के पढ़ लेगा जहां सारा
हुआ ना होगा अब कोई, यहाँ हम दो-सा दोबारा
मैं दुनिया भर की तारीफें, तेरे सजदे में लाया हूँ
मैं तुमसे इश्क़ करने की...
सीमा हैदर के इन दिनों कई वीडियो वायरल हो रहे हैं हर कोई जानना चाहता है कि आखिरकार सीमा हैदर का असली मकसद क्या है…क्या वह सच में सचिन से प्यार करती है यो फिर एक पाकिस्तान की जासूस है सोशल मीडिया पर इस समय सीमा हैदर की मानों बहार आई हुई हैं ATS से उनकी पूछताछ चल रही है तो हर कोई ये जानना चाहता है कि सीमा हैदर कैसे बिना पासपोर्ट के अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई।
Published on:
21 Jul 2023 04:17 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
