
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, कारण जौहर को इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ मौनी रॉय, श्रिया सरन और महिमा मकवाना के साथ स्टेज पर मज़ेदार बातचीत करते हुए स्पॉट किया गया।
मुंबई में हुए ‘शोटाइम’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करण जौहर ने इमरान हाशमी के साथ एक मजेदार ‘रैपिड फायर’ सेशन किया। सेशन में हमेशा की तरह उन्होंने इमरान से कुछ तीखे और मजेदार सवाल पूछे। उनका पहला सवाल था कि आपके के बारे में ऐसी कौन सी अफवाह है जिसे आप सिरे से खारिज करना चाहेंगे? इसपर जवाब देते हुए इमरान ने कहा कि ‘लोग कहते हैं कि मैं अच्छा किसर हूं जो सच नहीं है। मैं सबसे अच्छा हूँ।’ उनका जवाब सुन लोग ठहाके मार के हंसने लगे।
करण जौहर से अपनी तारीफ सुन इमरान हाशमी ने उनसे पूछा कि क्या वो आज भी कुछ हैंपर भी देने वाले हैं? सवाल सुनकर करण ने तुरंत कहा कि वो उन्हें पहले ही हैंपर के रूप में एक सीरीज का गिफ्ट दे चुके हैं।आपको बता दें कि मौनी रॉय इमरान की पत्नी के रूप में स्क्रीन पर दिखाई दे रही हैं। अपने ग्लैमरस अवतार में मौनी अपने टैलेंट को बखूबी दिखाती हैं।
इमरान ने पहले एक बयान में कहा, "इस इंडस्ट्री में इतने समय से होने के बाद, मैंने इसके अच्छे और बुरे पहलुओं को देखा है। जब यह शो मेरे पास आया तो मैंने इसका हिस्सा बनने का अवसर चुना और इससे विभिन्न स्तरों पर सहमत हो सकता था।" उन्होंने कहा कि दर्शकों को बॉलीवुड के बंद दरवाजों के पीछे क्या हो रहा है, उसके बारे में और जानने की उत्सुकता है।
Updated on:
15 Feb 2024 01:23 pm
Published on:
14 Feb 2024 01:32 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
