
Shehnaaz Gill
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और पंजाब का कैटरीना कैफ शहनाज गिल अपने परिवार के साथ यूएस की ट्रिप इन्जॉए कर रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शहनाज गिल ने अपनी यूएस ट्रिप की भी फोटोज और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। शहनाज गिल व्लॉग भी बनाती हैं जिसमें वो अपनी लाइफ की पल-पल की अपडेट शेयर करती रहती हैं। शहनाज गिल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि कैसे उन्होंने यूएस ट्रिप पर भूत का आभास किया है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने रात में निगेटिव एनर्जी का भी आभास किया है। आइए जानते हैं कि शहनाज ने अपने ट्रिप के बारे में और क्या बताया है।
शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह इन दिनों मियामी में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। वीडियो में अभिनेत्री के साथ उनके भाई शहबाज और बाकि के फैमिली मेंबर्स भी दिखाई दे रहे हैं। वह एक मेकअप स्टोर में जाती हैं और फिर एक रेस्टोरेंट में भी जाती हैं, जहां वह जूस पीती हैं। इसके बाद वह एक जगह रेस्ट करने लगती हैं और अपनी कजिन से उस भूतिया घटना के बारे में बताने को कहती हैं, जो उन्होंने अपने कमरे में महसूस की। शहनाज अपनी कजिन से कहती हैं कि वह बताएं की बीती रात उन सबके साथ क्या हुआ, कमरे में उन्हें 'भूत' का एहसास हुआ। इस पर बात करते हुए शहनाज की कजिन ने कहा, "हमारे होटल रूम में एक नेगेटिव एनर्जी थी।" इसके बाद वह मजाक करते हुए बताती हैं कि ये नेगेटिव एनर्जी कोई और नहीं बल्कि शहबाज थे। हालांकि,बाद में वह सीरियस हो जाती हैं और अपनी बात आगे बढ़ाती हैं और कहती हैं, "हमने रात में कुछ एक्सपीरियंस किया। हमारे कमरे में कुछ नेगेटिव एनर्जी थी।"
यह भी पढ़े: साई केतन की गर्लफ्रेंड शिवागीं को एल्विश यादव ने खुलेआम दी धमकी, बोले- ब्वॉयफ्रेंड को....
शहनाज की कजिन बताती हैं कि वे लोग बीती रात थक गए थे, जिसके चलते वह जल्दी सो गए। लेकिन, तभी उनकी नींद एक अजीब सी आवाज सुनने के बाद खुल गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने शहबाज के लिए मदद के लिए बुलाया तो वो उल्टा डर गए और कमरे में जाने से मना कर दिया। इस पर शहबाज कहते हैं, "मुझे तुम्हारी रक्षा करनी है, मैं ही सेफ नहीं रहूंगा तो तुम्हे कैसे बचाऊंगा।" इसके बाद वीडियो में शहनाज अपने कुछ फैंस से मिलती भी दिखाई देती हैं।
Published on:
30 Jul 2024 12:45 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
