
Showtime Part 2 OTT Release Date: वेब सीरीज ‘शोटाइम’ का दूसरा पार्ट आ रहा है। इसके निर्माता धर्मेटिक एंटरटेनमेंट, रचनाकार एवं लेखक सुमित रॉय हैं। मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने निर्देशन किया है। डिज़्नी+ हॉटस्टार और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने शोटाइम का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
‘शोटाइम’ के सारे एपिसोड्स 12 जुलाई से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होंगे। इस सीरीज में इमरान हाशमी, महिमा मकवाना के साथ-साथ मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव और विजय राज की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। स्क्रीनप्ले सुमित रॉय, मिथुन गंगोपाध्याय और लारा चांदनी ने लिखा है, जबकि संवाद जेहान हांडा और करण श्रीकांत शर्मा ने लिखे हैं।
निर्देशक मिहिर देसाई ने कहा- ‘शोटाइम’ के साथ हम हर किरदार के निजी सफर में शामिल होना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वह क्या-क्या करते हैं। रघु खन्ना बने इमरान हाशमी एक अलग अवतार में दिखाई देंगे। लड़ाइयों में भी उनका अपना जलवा रहेगा और वह उन टूटी चीजों को जोड़ने की कोशिश करेंगे, जो उन्हीं ने तोड़ी थीं। सीरीज में किरदारों का स्तर बस बेहतर ही होता जाएगा, जिसे देखकर आप चकित रह जाएंगे।’
उन्होंने आगे कहा- ‘शोटाइम’ में ड्रामा, गॉसिप, प्रोड्यूसर्स के झगड़े और वह सब चीजें हैं, जो इंडस्ट्री को ऐसा बनाती हैं। मैं पहले भी कह चुका हूँ कि इसमें इमरान छाये रहेंगे और मैं दर्शकों द्वारा डिज़्नी+ हॉटस्टार पर इसे देखे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
Updated on:
28 Jun 2024 04:27 pm
Published on:
28 Jun 2024 04:15 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
