
इस ओटीटी पर रिलीज होगी 'युद्धरा'
Yudhra On OTT: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युद्धरा काफी चर्चा में है। सिनेमाघरों में यह 20 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया है। इन सबके बीच अब इसके ओटीटी रिलीज से जुड़ी खबर सामने आई है। एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए गए हैं। आइए जानते हैं कि युद्धरा किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस मालविका मोहनन की फिल्म युद्धरा को सिनेमाघरों के बाद आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। अमेजन प्राइम ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। अब इसका प्रीमियर नवंबर, 2024 के पहले हफ्ते में हो सकता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक डेट आना बाकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर रवि उद्यावर हैं, जो श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' के भी डायरेक्टर थे। इसका निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन का बेटा युग हुआ घायल, अस्पताल के बाहर टेंशन में दिखीं मां काजोल, फोटो वायरल
'युद्धरा' कल यानी 20 सितंबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब इसके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को इस वीकेंड का फायदा मिल सकता है, जिससे आने वाले दिनों में इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
Published on:
21 Sept 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
