
सोनाक्षी सिन्हा ने रचा इतिहास
Sonakshi Sinha in Heeramandi: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का 'तिलस्मी बाहें' नाम से एक गाना रिलीज हुआ है। इसके साथ ही सोनाक्षी सिन्हा के किरदार 'फरीदन' की पहली झलक भी सामने आई है। सोनाक्षी सिन्हा ने न केवल अपनी अब तक की सबसे मुश्किल परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को आकर्षित किया है बल्कि उन्होंने 'हीरामंडी' के सेट पर इतिहास भी रच दिया है। भंसाली निर्देशित फिल्म पर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
सीरीज 'हीरामंडी' में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने न केवल अपनी अब तक की सबसे मुश्किल परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को अट्रैक्ट किया है। साथ ही एक्ट्रेस ने 'हीरामंडी' के सेट पर एक शॉट को रिकॉर्ड-ब्रेकिंग 20 मिनट में यानि की पहले टेक में ही पूरा कर इतिहास रचा है। ऐसा भंसाली की फिल्म में पहले कभी नहीं हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस दमदार सीन की शूटिंग के बाद सेट पर मौजूद पूरी टीम के साथ-साथ संजय लीला भंसाली ने भी सोनाक्षी को स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।
'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा, एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल भी नजर आएंगी। संजय लीला भंसाली की अपकमिंग सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होगी।
Published on:
04 Apr 2024 02:01 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
