scriptSunny Leone revealed She was scared when Bigg Boss offer came she earn | Sunny Leone: सनी लियोनी का खुलासा- बिग बॉस का ऑफर आने पर डर गई थी, विनर से भी ज्यादा की थी कमाई | Patrika News

Sunny Leone: सनी लियोनी का खुलासा- बिग बॉस का ऑफर आने पर डर गई थी, विनर से भी ज्यादा की थी कमाई

locationमुंबईPublished: Jul 23, 2023 11:55:49 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Sunny Leone: सनी लियोनीी बिग बॉस हाउस में नहीं जाना चाहती थीं उन्हें डर था कि पता नहीं लोग वहां पर कैसे रिएक्ट करेंगे। एक्ट्रेस ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है आईये जानते हैं सनी लियोनी के उस किस्से के बारे में…

sunny_leone.jpg
सनी लियोनी ने किया महेश भट्ट को लेकर खुलासा
Sunny Leone एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि जब उन्हें 'जिस्म टू' (Jism 2) फिल्म ऑफर हुई। उस समय वह महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) को नहीं जानती थी। उन्होंने ये भी कहा कि महेश भट्ट ने बिग बॉस शो के जरिए उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया था लेकिन आज उनकी बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) 'बिग बॉस ओटीटी 2' की ही कंटेस्टेंट है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.