
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे
Bigg Boss 17 Contestants Confirm Names: जबसे बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हुआ है तब से ही रियलिटी शो बिग बॉस 17 की चर्चाएं तेज हैं। कुछ दिन पहले ही शो का प्रोमो रिलीज किया गया। इसके बाद इस रियलिटी शो की कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट भी सामने आई। इस शो से सलमान खान के शानदार प्रोमो के बाद अब कलर्स के विवादित शो की ऑनएयर डेट पर से भी पर्दा उठ चुका है।
बिग बॉस सीजन 17 में ये 7 नाम कन्फर्म
बताया जा रहा है कि इस सीजन में दर्शकों को बहुत मसाला देखने को मिलने वाला है। बिग बॉस सीजन 17 के लिए अब तक सुशांत सिंह राजपूत की पहली गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से लेकर ईशा मालवीय और सनाया ईरानी सहित कई लोगों के नाम बतौर पार्टिसिपेशन सामने आए हैं। नई रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस सीजन 17 में 7 नाम टोटल कन्फर्म हो चुके हैं।
द सियासत डेली की रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोडक्शन के करीबी सोर्स ने छह सेलिब्रिटीज के नाम इस शो के लिए कन्फर्म बताए हैं। इन नामों की लिस्ट में पहला नाम अंकिता लोखंडे का है, जो रिपोर्ट्स की मानें तो कपल के तौर पर पति विकी जैन के साथ एंट्री लेने वाली हैं। इसके अलावा ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, ईशा सिंह, यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल, बेबिका धुर्वे और समर्थ जुरेल के नाम इस शो में शामिल होने वाले हैं।
बिग बॉस 17 सात कन्फर्म कंटेस्टेंट्स
1. अंकिता लोखंडे
2. ईशा मालवीय
3. ईशा सिंह
4. हर्ष बेनीवाल
5. बेबिका धुर्वे
6. समर्थ जुरेल
7. अभिषेक कुमार
वैसे बिग बॉस सीजन 17 के लिए अब तक कई कंटेस्टेंटों के नाम आ चुके हैं। लेकिन इस विवादित शो के मेकर्स एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट को अपने शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इस बार सलमान खान ने अपने नए प्रोमो में ये पहले ही कन्फर्म कर दिया कि इस बार कभी कंटेस्टेंट आग से खेलेंगे, तो कभी बिग बॉस खुलकर अपने पसंदीदा को सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे। कैसा होगा बिग बॉस का गेम ये तो शो ऑनएयर के बाद पता चल ही जाएगा। सलमान खान का शो 15 अक्टूबर से टीवी पर ऑनएयर होगा।
Published on:
25 Sept 2023 03:46 pm
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
